मुंबई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अन्य देशों के विपरीत कोविड-19 के खिलाफ सरकार की लड़ाई में आम लोगों को शामिल किया है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2022 तक दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत करेगा.
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा यहां आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में शाह ने कहा कि जहां कई देशों में महामारी की स्थिति में उतार-चढ़ाव हो रहा है, वहीं भारत लगातार इससे बाहर आ रहा है. शाह ने कहा, 'कई सरकारों ने दुनिया में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया कि लोग महामारी के खिलाफ सरकार की लड़ाई में शामिल हों. वर्तमान में भी, कई देशों में कोविड-19 के मामलों में उतार-चढ़ाव हो रहा है, लेकिन भारत लगातार इससे बाहर आ रहा है.'