दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को वाराणसी में यूक्रेन (Ukraine crisis) से लौटे विद्यार्थियों के साथ मुलाकात की. यूक्रेन से लौटे इन छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया.

PM Modi interacts with students who returned from Ukraine
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से की मुलाकात

By

Published : Mar 3, 2022, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/ वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को वाराणसी में यूक्रेन (Ukraine crisis) से लौटे विद्यार्थियों के साथ मुलाकात की. यूक्रेन से लौटे इन छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले विद्यार्थियों में वाराणसी के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए जौनपुर और चंदौली गए थे. इसी दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूक्रेन से लौटने वाले इन विद्यार्थियों के साथ मुलाकात की.

पढ़ें : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोमानियाई 'मेयर' ने लगाई फटकार

दरअसल, यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच (Russia's Attack On Ukraine) वहां फंसे हजारों भारतीयों को सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए भारत ने ऑपेरशन गंगा (Operation Ganga) चल रहा है. इस अभियान को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 केंद्रीय मंत्रियों को भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा हुआ है. प्रधानंमत्री मोदी के निर्देश के बाद भारतीय वायुसेना भी जोर-शोर से ऑपेरशन गंगा अभियान में जुटी हुई है.

पढ़ें : मोदी का अखिलेश पर हमला- गरीबों के सपनों को कभी पूरा नहीं कर सकते घोर परिवारवादी

इससे पहले, बुधवार को सोनभद्र की चुनावी (UP Election 2022) रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए चलाए जा रहे अभियान का जिक्र करते हुए कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा था कि आज दुनिया में जो हालात बने हैं वो आप देख रहे हैं. यह भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details