दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi interacts with Operation Dost Team : तुर्की से लौटे बचाव दल से पीएम मोदी ने कहा- 'हमें आप पर गर्व' - PM Narendra Modi

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में हजारों लोगों की मौत हो गई. भारत ने तुर्की में राहत और बचाव टीम भेजी थी, जो अपना काम सफलतापूर्वक पूरा कर वतन लौट आई है. सोमवार को पीएम मोदी ने ऑपरेशन दोस्त में शामिल एनडीआरएफ और अन्य लोगों की तारीफ की.

PM Modi interacts with Operation Dost Team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Feb 20, 2023, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भूकंप प्रभावित तुर्की में राहत और बचाव कार्य करने वाली टीम की तारीफ की. भारतीय मानव सहायता और आपदा राहत दलों से बातचीत कर उनके काम की सराहना की (PM Modi interacts with Operation Dost Team).

पीएम मोदी ने कहा कि चाहे कोई भी देश हो अगर मानवता की बात हो तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है. पूरी दुनिया ने देखा कि आप कैसे तुरंत वहां पहुंचे. यह आपकी तैयारी और आपके प्रशिक्षण कौशल को दर्शाता है. हमारे NDRF के जवानों ने 10 दिनों तक जिस तरह से काम किया है वह काबिले तारीफ है.

पीएम मोदी ने कहा कि 'एनडीआरएफ और हमारे डॉग स्क्वायड ने गजब का दम दिखाया. देश को आप पर गर्व है. हमारी संस्कृति ने हमें 'वसुधैव कुटुम्बकम' सिखाया है. हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं. जब परिवार का कोई सदस्य मुसीबत में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी ने वो तस्वीरें देखी हैं जहां एक मां माथे पर किस कर आपको आशीर्वाद देती है. 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था, तब मैंने वॉलंटियर के तौर पर काम किया था और मैंने लोगों को बचाने में मुश्किलें देखी हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आज आप सभी को नमस्कार करता हूं. जब कोई दूसरों की मदद करता है तो वह निःस्वार्थ होता है. यह न केवल व्यक्तियों पर बल्कि राष्ट्रों पर भी लागू होता है. वर्षों से, भारत ने आत्मनिर्भर और निस्वार्थ दोनों के रूप में अपनी पहचान मजबूत की है.

गौरतलब है कि एनडीआरएफ की कुल तीन टीमों को 7 फरवरी को भूकंप प्रभावित देश में भेजा गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने तुर्की को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें- NDRF Returned From Turkey: तुर्की में एनडीआरएफ के बचाव और राहत कार्यों की दुनिया भर में सराहना

(ANI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details