नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भूकंप प्रभावित तुर्की में राहत और बचाव कार्य करने वाली टीम की तारीफ की. भारतीय मानव सहायता और आपदा राहत दलों से बातचीत कर उनके काम की सराहना की (PM Modi interacts with Operation Dost Team).
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे कोई भी देश हो अगर मानवता की बात हो तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है. पूरी दुनिया ने देखा कि आप कैसे तुरंत वहां पहुंचे. यह आपकी तैयारी और आपके प्रशिक्षण कौशल को दर्शाता है. हमारे NDRF के जवानों ने 10 दिनों तक जिस तरह से काम किया है वह काबिले तारीफ है.
पीएम मोदी ने कहा कि 'एनडीआरएफ और हमारे डॉग स्क्वायड ने गजब का दम दिखाया. देश को आप पर गर्व है. हमारी संस्कृति ने हमें 'वसुधैव कुटुम्बकम' सिखाया है. हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं. जब परिवार का कोई सदस्य मुसीबत में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी ने वो तस्वीरें देखी हैं जहां एक मां माथे पर किस कर आपको आशीर्वाद देती है. 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था, तब मैंने वॉलंटियर के तौर पर काम किया था और मैंने लोगों को बचाने में मुश्किलें देखी हैं.