नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) से मुलाकात कर अगले साल के बजट के बारे में उनके सुझाव मांगे.
प्रधानमंत्री ने बैंक, ढांचागत क्षेत्र, वाहन, दूरसंचार, उपभोक्ता उत्पाद, कपड़ा, नवीकरणीय ऊर्जा, होटल, स्वास्थ्य देखभाल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अंतरिक्ष क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख कंपनियों के सीईओ से आर्थिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कंपनियों के सीईओ के साथ प्रधानमंत्री की बैठक बजट-पूर्व तैयारियों का एक हिस्सा है. प्रधानमंत्री बजट के बारे में निजी क्षेत्र से सुझाव लेने के लिए लगातार कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख निजी इक्विटी एवं उद्यम पूंजी कंपनियों के शीर्ष प्रतिनिधियों के साथ बैठक की (venture capitalists and private equity fund managers) थी.
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट एक फरवरी 2022 को संसद में पेश किया जाएगा. वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही मोदी सरकार ने कई आर्थिक सुधार लागू किए हैं. फिलहाल इसका जोर विनिर्माण को बढ़ावा देने पर है.
भारत की क्षमता को लेकर उत्साहित हूं : कोटक
प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी-सीईओ उदय कोटक ने कहा 'भारतीय उद्योग, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के लिए बिना किसी डर के बड़े पैमाने के बारे में सोचने का समय आ गया है. भारत की क्षमता को लेकर उत्साहित हूं.'
बातचीत दिलचस्प और उत्साहजनक रही : सुमंत सिन्हा
रीन्यू पावर के एमडी सुमंत सिन्हा ने कहा कि 'PM के साथ बातचीत दिलचस्प और उत्साहजनक रही. उन्होंने हमें 2 घंटे तक सभी मुद्दों और समस्याओं और उन अवसरों के बारे में सुना, जिनके बारे में हम जैसे कॉरपोरेट बात करते हैं. उन्होंने भारत में अवसरों और उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात की.'
अच्छी प्रेरणादायक चर्चा थी : मित्तल
अवादा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष विनीत मित्तल ने कहा 'उनका (PM) सपना सभी क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों को दुनिया भर में शीर्ष 5 में देखना है. सरकार इसके लिए सभी जोखिम उठाने, एक मंच और सही वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह एक बहुत अच्छी प्रेरणादायक चर्चा थी.'
मोदी के पास भारत के लिए भव्य विजन : आयुकावा
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी-सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, 'पीएम मोदी के पास भारत के लिए भव्य विजन है. उद्योग जगत भारत को एक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. अधिकांश विदेशी निवेशक भारत में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री की नीतियों पर भरोसा है.'
भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा : मल्लिका श्रीनिवासन
ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा कि 'पूरी चर्चा इसी मुद्दे पर थी कि भारत को और आगे कैसे बढ़ाया जाए. उनके(प्रधानमंत्री मोदी) विजन, विश्वास और सोच ने हम सभी को विश्वास से भर दिया कि आने वाले दशक में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा.'
तेजी से आगे बढ़ रहे यूनिकॉर्न : रितेश अग्रवाल
ओयो के सीओ रितेश अग्रवाल ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि भारत ने 2016 में प्रधानमंत्री के निर्देशन में स्टार्ट-अप की राह पर चलना शुरू किया. भारत में आज 79 यूनिकॉर्न हैं और ये तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. PM ने हमें बताया कि भारत को हर उद्योग में दुनिया की शीर्ष 5 रैंकिंग में कैसे लाया जाए.'
भारतीय होने पर गर्व : प्रीता रेड्डी
अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन प्रीता रेड्डी ने कहा कि 'मैं एक हेल्थ केयर वर्कर के रूप में कोविड के दौरान सरकार द्वारा किए काम को जानती हूं. मुझे भारतीय होने पर बहुत गर्व है. आयुष्मान भारत योजना और आत्मनिर्भर भारत योजना पर चर्चा की गई. उन्होंने हमें धैर्यपूर्वक सुना.'
पढ़ें- विपक्ष के विरोध के बीच ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021' को लोकसभा की मंजूरी