नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है. लेकिन एक बात मैंने गौर की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है.
बता दें, नवाचार, शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए इस वर्ष 32 बच्चों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है.
भारत सरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बाल शक्ति पुरस्कार नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, स्कूली क्षेत्र और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को सम्मानित करती है.
पुरस्कार पाने वाले बच्चे 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से हैं.
इन बच्चों को बधाई देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक संदेश में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2021 न केवल विजेताओं को प्रेरित करेगा, बल्कि लाखों अन्य बच्चों को अपने सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के वास्ते प्रोत्साहित करेगा. आइए हम सभी अपने देश को सफलता और समृद्धि की एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए अपने व्यक्तिगत प्रयास करें.'
पढ़ें-100 छात्रों को पीएम के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मिलेगा मौका
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रहने वाले छात्र अनुज जैन का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए किया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिले से 3 छात्रों का नाम भेजा गया था, जिसमें अनुज जैन का चयन हुआ है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरदा के होनहार छात्र अनुज से बात करेंगे. इसके अलावा मध्यप्रदेश की पलक शर्मा को भी खेल के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जा रहा है.