दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी: जनभागीदारी से ही बेहतर परिणाम आते हैं - Pm modi meeting with DMs

पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम से बातचीत (pm modi will interact with dms of various districts) करते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही बेहतर परिणाम आते हैं.

PM Modi interacting with DMs of various districts
PM मोदी जनभागीदारी से बेहतर परिणाम आते हैं

By

Published : Jan 22, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 6:47 PM IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम से बातचीत (pm modi will interact with dms of various districts) करते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही बेहतर रिजल्ट आते हैं.

उन्होंने कहा, ' जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए, तो फिर वो कर्तव्य पथ इतिहास रचता है. आज हम देश के आकांक्षी जिलों में यही इतिहास बनते हुए देख रहे हैं.' आज आकांक्षी जिले देश के आगे बढ़ने के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं. आप सबके प्रयासों से आकांक्षी जिले आज गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं. जो ज़िले पहले कभी तेज प्रगति करने वाले माने जाते थे,आज कई पैमानों में ये आकांक्षी ज़िले भी अच्छा काम करके दिखा रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'डिजिटल इंडिया के रूप में देश एक silent revolution का साक्षी बन रहा है.

हमारा कोई भी जिला इसमें पीछे नहीं छूटना चाहिए. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे हर गांव तक पहुंचे, सेवाओं और सुविधाओं की डोर स्टेप डिलिवरी का जरिया बने, ये बहुत जरूरी है. दूसरी अप्रोच रही कि आकांक्षी जिलों के अनुभवों के आधार पर हमने कार्यशैली में निरंतर सुधार किया. हमने काम का ऐसा तरीका तय किया जिसमें Measurable indicators का selection हो. आकांक्षी जिलों में देश की पहली अप्रोच रही कि इन जिलों की मूलभूत समस्याओं को पहचानने पर खास काम किया गया. इसके लिए लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में सीधे पूछा गया, उनसे जुड़ा गया. आकांक्षी जिलों में जो लोग रहते हैं, उनमें आगे बढ़ने की तड़प होती है. इन लोगों ने अपने जीवन का अधिकतर समय अभावों में, मुश्किलों में गुजारा है. हर छोटी-छोटी चीजों के लिए उन्होंने परिश्रम किया है. इसलिए वो लोग साहस दिखाने के लिए, रिस्क उठाने के लिए तैयार होते हैं.

एक दूसरे का सहयोग करते हुए, एक दूसरे से Best Practices शेयर करते हुए, एक दूसरे से सीखते हुए, एक दूसरे को सीखाते हुए जो कार्यशैली विकसित होती है,वो Good governance की बहुत बड़ी पूंजी है. आकांक्षी जिलों में जो काम हुआ है वो बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों के लिए अध्ययन का विषय है. पिछले 4 सालों में देश के लगभग हर आकांक्षी जिले में जन-धन खातों में 4 से 5 गुना की वृद्धि हुई है. लगभग हर परिवार को शौचालय मिला है, हर गाँव तक बिजली पहुंची है. उन्होंने कहा, 'कई जिलों में कुपोषण को दूर भगाया है. सुकमा में 90 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हुआ. पिछड़े जिलों पर हमारी सरकार ने ध्यान दिया. एक जिले की सफलता से दूसरे जिले को सीखना चाहिए. तकनीकी रूप से जिलों में बेहतर काम हो रहे हैं. गांव- गांव बिजली शौचालय पहुंची है. '

Last Updated : Jan 22, 2022, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details