नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोसकी जयंती पर युवाओं से बातचीत की और इस दौरान उन्हें ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढ़ने की सलाह दी ताकि वे उन चुनौतियों के बारे में जान सकें जिनका उन्होंने सामना किया और कैसे उन पर विजय प्राप्त की. प्रधानमंत्री ने संसद के सेंट्रल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए चुने गए युवाओं के साथ 'अपने नेता को जानो' कार्यक्रम के तहत बातचीत की.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यह बातचीत उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने युवाओं के साथ स्पष्ट रूप से और खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. बयान के मुताबिक उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नेताजी ने अपने जीवन में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उन्होंने इन चुनौतियों से कैसे पार पायी, यह जानने के लिए उन्हें ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए.