नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रमंडल 2022 खेलों के सभी पदक विजेताओं से बातचीत की. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं के साथ आमने सामने बातचीत की. इससे पहले पीएम मोदी ने टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के पदक विजेताओं के दल की मेजबानी की थी. पीएम मोदी ने पहले ही देश के लिए मेडल जीतने वाले हर एथलीट को शुभकामनाएं दी थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,' पिछली बार की तुलना में इस बार हमने 4 नए खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया है. लॉन बाउल्स से लेकर एथलेटिक्स तक, अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है. इस प्रदर्शन से देश में नए खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बहुत बढ़ने वाला है. आप सभी तो वहां मुकाबला कर रहे थे, लेकिन यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे.
देर रात तक आपके हर एक्शन, हर मूव पर देशवासियों की नजर थी. बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि आपके प्रदर्शन का अपडेट लेंगे. दो दिन बाद देश आजादी के 75 वर्ष पूरा करने वाला है. एक गर्व की बात है कि देश आप सभी की मेहनत से एक प्रेरणादायक उपलब्धि के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय दल से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलों में हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रमंडल खेल-2022 में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय दल से आज अपने आवास पर मुलाकात करने को लेकर उत्सुक हूं. खेलों में हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है.’
यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं के साथ आमने सामने से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी पहले ही देश के लिए मेडल जीतने वाले हर एथलीट को शुभकामनाएं दे चुके हैं. इस कार्यक्रम में पदक जीतने के बाद भारतीय एथलीटों को बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का रुख किया था. पीएम मोदी ने उन खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दीं जो अच्छा प्रदर्शन करने ने असफल रहे. 28 जुलाई से 8 अगस्त तक, लगभग 200 भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 16 विभिन्न खेलों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की.