नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड टीकाकरण का हिस्सा रहे लाभार्थियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की, जहां लोगों ने उनके साथ टीकाकरण को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया.
इससे पहले पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है. देशभर में हमारे अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा रहे हैं. 22 जनवरी को दोपहर 1:15 मिनट पर मैं वाराणसी में कोविड टीकाकरण के लाभार्थी और टीका लगाने वालों से संवाद करूंगा.
छह स्वास्थ्यकर्मियों से करेंगे संवाद
इस बारे में सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि वाराणसी जिले में प्रधानमंत्री लाभार्थियों से संवाद करेंगे. यह संवाद महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, सीएचसी हाथी बाजार में उपस्थित कर्मचारियों से होगा. इन लोगों में एक नर्स, एक डॉक्टर, दो एएनएम, एक सफाईकर्मी, एक एलटी संवाद में शामिल होंगे. गुरुवार शाम में तीनों केंद्रों के लिंक को पीएममो से जोड़कर रिहर्सल भी करा लिया गया है.