बेंगलुरु:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को 4,249 करोड़ रुपये की लागत से 13.71 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. कृष्णाराजपुरा से व्हाइटफील्ड तक नई मेट्रो को हरी झंडी देने के साथ ही प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ मेट्रो ट्रेन से सफर किया. इसके साथ ही अब नम्मा मेट्रो को देश का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होने का गौरव मिल गया है.
मेट्रो में सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने मेट्रो के कर्मचारियों और निर्माण मजदूरों के साथ बात की. हालांकि निर्माणाधीन 15.81 किलोमीटर खंड में से केवल 13.71 किलोमीटर को आज से यातायात के लिए खोल दिया गया है. इसके चालू हो जाने से यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी. बता दें कि इस मेट्रो रूट पर कृष्णराजपुरा, सिंगय्यानपल्ली, गरुड़चारपल्ली, हुडी, सीतारामपल्ली, कुंडलहल्ली, नल्लूर हल्ली, श्री सत्यसाई अस्पताल, पट्टंदूर अग्रहारा, कडुगोडी ट्री पार्क, होप फार्म चन्नासंद्रा, व्हाइट फील्ड सहित कुल 12 स्टेशन हैं.