दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रगति मैदान टनल जनता को समर्पित, पीएम बोले "टाइम इज मनी"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रगति मैदान टनल परियोजना आमलोगों को समर्पित कर दिया. इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही दिल्ली में ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगा.

By

Published : Jun 19, 2022, 2:19 PM IST

PM Modi inaugurates Pragati Maidan tunnel
PM Modi inaugurates Pragati Maidan tunnel

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रगति मैदान टनल परियोजना आमलोगों को समर्पित कर दिया. इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही दिल्ली में ट्रैफिक समस्या किस कदर है इसे भी बयां किया. रविवार को प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायजा लेने के बाद मंच से जो भाषण दिया उसमें उन्होंने नई दिल्ली के लैंड मार्क प्रगति मैदान, सुप्रीम कोर्ट के समीप बने इस टनल की उपयोगिता कितनी होगी इसे विस्तार से बताया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि "मुझे जब इस इलाके से होकर गुजरना होता है तो मैं अपने एसपीजी को कहता हूं कि मेरा रूट या तो सुबह 5 बजे से पहले बनाएं या देर रात बनाएं. क्योंकि उस समय आम लोग रोड पर नहीं होते हैं. नहीं तो दिल्ली के इस व्यस्त इलाके से होकर जब उनका काफिला गुजरता है और सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक रोक दी जाती है तो लोगों को काफी परेशानी होती है." मोदी ने कहा कि "इस टनल के चालू होने से प्रतिमाह 55 लाख लीटर पेट्रोल की बचत होगी, जैसा उन्हें बताया गया है. इस तरह की परियोजना से देश की संपत्ति की सुरक्षा हो तो इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है."

प्रगति मैदान टनल जनता को समर्पित, पीएम बोले "टाइम इज मनी"
क्यों पीएम ने कहा "टाइम इस मनी" ?

टनल के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि "दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की कोशिश में केंद्र सरकार कटिबद्ध है. इस टनल का जिस तरह निर्माण किया गया है. इससे पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और मध्य दिल्ली के आने-जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. उनका समय बचेगा और कहा जाता है कि "टाइम इज मनी"." उन्होंने अपने भाषण के दौरान इस बात को भी जोड़ा कि "पिछले दिनों जब वह अपने संसदीय क्षेत्र काशी गए थे तो रात में रेलवे स्टेशन पर वह गए. वहां पर उन्होंने लोगों से बात की कि कैसी ट्रेन की सेवा यहां से चल रही है ? तो जो उन्हें जानकारी मिली वह उसे सुनकर खुद चौंक गए. लोगों ने बताया कि काशी से जो वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है उसकी काफी डिमांड है. लोग उस में सफर करना चाहते हैं. इसे सुनने के बाद मुझे हैरानी हुई. मैनें लोगों से कहा कि वंदे भारत में टिकट ज्यादा है, तो फिर इससे लोग क्यों पसंद करते हैं ? तो जो तर्क दिया गया वह भी उतना ही महत्वपूर्ण था. बताया गया कि जो आमलोग व निम्न वर्ग के लोग भी वंदे भारत में इसलिए सफर करते हैं ताकि उन्हें समान रखने की अधिक सुविधा होती है और उनका कहना है कि कम समय में जब वह अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे तो ड्यूटी पर जा सकते हैं." पीएम ने कहा कि "अब लोगों की सोच किस तरह बदल रही है इस पर भी विचार करना चाहिए. सरकार जो बदलते भारत की तस्वीर पेश करना चाहती है यह उसका एक उदाहरण है."

मेट्रो के इस्तेमाल की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से दिल्ली एनसीआर के लोगों को मेट्रो नेटवर्क के भी इस्तेमाल करने की प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि "कुछ सालों में ही मेट्रो का नेटवर्क दोगुना हो गया है. दिल्ली एनसीआर में 400 किलोमीटर के करीब में अब मेट्रो चल रही है. तो क्यों हम इसका इस्तेमाल न करें. अगर मेट्रो से सफर करते हैं तो पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा और हमें भी कम समय में गंतव्य तक पहुंचना मुमकिन हो जाएगा."

प्रगति मैदान टनल जनता को समर्पित, पीएम ने की मेट्रो के इस्तेमाल की अपील

टनल में आर्ट गैलरी

प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की दीवारों पर बने आर्ट गैलरी की भी प्रशंसा की और सुझाव दिया कि "वह चाहते हैं कि रविवार के दिन टनल में वाहनों की आवाजाही 4 से 6 घंटे रोक कर इसे स्कूली बच्चों, विदेशी मेहमानों और अन्य लोगों के लिए आवाजाही के लिए खोला जाए. वे पैदल आकर इस आर्ट गैलरी को जब देखेंगे तो उन्हें पूरे देश का दर्शन यहां बने आर्ट गैलरी से हो सकता है. इससे बहुत कुछ उन्हें सीखने जानने को मिलेगा." इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टनल का जायजा ले रहे थे तो फुटपाथ पर पड़े प्लास्टिक के ग्लास और बोतलें पर उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने उसे उठाया और उसे उठाकर उसे कूड़ेदान में डालकर स्वच्छता का संदेश देने की भी कोशिश की.

पीएम मोदी ने की टनल के आर्ट गैलरी का जिक्र

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details