नई दिल्ली :प्रधानमंत्री संग्रहालय तीन मूर्ति भवन में पीएम मोदी ने पहला टिकट खरीदा (PM Modi Teen Murti Bhawan Ticket Purchase) है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बने प्रधानमंत्री संग्रहालय में आजाद भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की जीवनी के बारे में जाना जा सकेगा. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन (PM Modi inaugurates pradhanmantri sangrahalya) करने के बाद म्यूजियम का अवलोकन भी किया. यह संग्रहालय आजाद भारत के तमाम प्रधानमंत्रियों को समर्पित किया गया है.
गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर तीन मूर्ति भवन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया गया. इस संग्रहालय का उद्घाटन आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे 'आजादी के अमृत महोत्सव' के दौरान किया गया है. यह संग्रहालय स्वतंत्रता के पश्चात देश के प्रधानमंत्रियों के जीवन और उनके योगदान के माध्यम से लिखी गई भारत की गाथा का वर्णन करता है.
प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली के तीन मूर्ति परिसर में निर्मित है और इसमें देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन की झलक के साथ साथ राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान दर्शाया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, मोदी की परिकल्पना से मार्गदर्शित यह संग्रहालय देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि है. पीएमओ के मुताबिक, इस समावेशी प्रयास का उद्देश्य नई पीढ़ी को सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व, दूरदृष्टि और उपलब्धियों से प्रोत्साहित करना है.