दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने को तैयार शहर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पीएम मोदी ने आज वर्चुअली आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्यों की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी भी आगरा में मौजूद रहे. पीएम मोदी द्वारा निर्माण कार्यों की शुरुआत के बाद मशीनों से फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के पिलर के लिए ड्रिलिंग का काम शुरू होगा.

थोड़ी ही देर में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
थोड़ी ही देर में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

By

Published : Dec 7, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 4:50 PM IST

लखनऊ/आगरा/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आगरा रेल आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की वर्चुअल तरीके से शुरुआत की. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के मूल मंत्र पर मजबूती से काम कर रही है और हर चुनाव के नतीजों में जनता का यह विश्वास झलक भी रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रेहड़ी वालों, ठेले वालों और फेरीवालों से लेकर गरीब तथा मध्यम वर्ग के कल्याण की योजनाएं जमीन पर उतारी गई हैं. यही तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है.

पीएम ने किया आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों का शुभारंभ

उन्होंने कहा, 'बीते कुछ समय से जो सुधार किए जा रहे हैं, उनसे देश में नया आत्मविश्वास आया है. अगर आप बारीकियों में जाएंगे तो आपको भी संतोष होगा। पहले की तुलना में आपके अंदर भी एक नया विश्वास बनेगा. बीते हर चुनाव में यह विश्वास दिख रहा है.' मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सहित देश के हर कोने में चुनाव के नतीजों में यह विश्वास झलक रहा है. दो-तीन दिन पहले हैदराबाद में गरीब और मध्यम वर्ग ने सरकार के प्रयासों को अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया है. आपका साथ और आपका समर्थन, देशवासियों की छोटी से छोटी खुशी मुझे नए-नए काम करने की हिम्मत देती है.' इसके पहले, प्रधानमंत्री ने आगरा के 15वीं वाहिनी पी.ए.सी. परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की वर्चुअल माध्यम से शुरुआत की.

इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित केन्द्र तथा प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 8,379.62 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत कुल 29.4 किमी. लम्बे दो कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है. ताज ईस्ट गेट से सिकन्दरा के बीच लगभग 14 किमी. लंबा पहला कॉरिडोर बनेगा, जिसमें 13 मेट्रो स्टेशन होंगे. दूसरा कॉरिडोर आगरा कैण्ट से कालिन्दा विहार के बीच निर्मित होगा, जिसकी लम्बाई 15.4 किमी. होगी और इसमें कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पहले सुधार टुकड़ों में होते थे लेकिन अब एक संपूर्णता की सोच से सुधार किए जा रहे हैं. हमारी सरकार शहरी ढांचे का समग्र विकास कर रही है.' प्राप्त सूचना के अनुसार, इस मेट्रो रेल परियोजना से आगरा की 26 लाख की आबादी को तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही, हर साल आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटक भी शहर में विश्वस्तरीय मेट्रो सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के रूप में आगरा शहर को एक अत्याधुनिक और वैश्विक स्तर का मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) उपलब्ध हो सकेगा.

आगरा मेट्रो रेल के कॉरिडोर इस तरह निर्धारित किए गए हैं कि शहर के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, प्रमुख बाजारों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ा जा सके.

Last Updated : Dec 7, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details