नई दिल्ली/चेन्नई :दक्षिण भारत के 6 राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में से इस समय कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है जबकि पुडुचेरी में बीजेपी गठबंधन के साथ सत्ता में है. यही वजह है की कर्नाटक और तेलंगाना के चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन दक्षिण भारत की दो दिवसीय यात्रा के दौरान अनेकों सौगात दी हैं.
2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी दक्षिण के सहारे जीत का रास्ता बनाने की कोशिश कर रही है. यदि 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो दक्षिण के 6 राज्यों की 130 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास मात्र 29 सीटें हैं जिनमें से 25 कर्नाटक और चार तेलंगाना में मिलीं थीं. जबकि तमिलनाडु और अन्य राज्यों में पार्टी लोकसभा सीट नही जीत पाई थी.
इस बार बीजेपी की नजर मिशन दक्षिण पर है और उसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने शनिवार से कर दी है. प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच चलने वाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. निरीक्षण और सफर किया. वहीं तमिलनाडु में चेन्नई से कोयंबटूर के बीच चलने वाली वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा भी इन दो दिनों में प्रधानमंत्री ने तेलंगाना, तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में भी हाईवे और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
ईटीवी भारत ने जाना वंदे भारत के सफर का हाल :चेन्नई से कोयंबटूर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया. चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को तेरहवीं वंदे भारत ट्रेन हो हरी झंडी दिखाकर कोयंबटूर के लिए रवाना किया. इस ट्रेन में 8 कोच हैं और रेलवे के मुताबिक 495 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन केवल 5.50 मिनट में तय करेगी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने इस ट्रेन में यात्रा की और पायलट केबिन से लेकर यात्रियों तक से बातचीत की. यात्रियों ने बताया कि चेन्नई से कोयंबटूर तक इस ट्रेन के चलने से उन्हें काफी फायदा होगा और हवाई जहाज के बजाय वो अब वंदे भारत को पसंद करेंगे.