कोलकाता: पीएम मोदी ने बुधवार को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायकों को श्रद्धांजलि के रूप में बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने देश को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान की गाथा देश के बच्चे-बच्चे की जुबान पर है. हम सबको इन वीरों की गाथाएं, देश के लिए दिन रात मेहनत करने के लिए प्रेरित करती हैं.
Biplobi Bharat Gallery Kolkata : पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बीरभूम हिंसा पर बोले- दोषियों को मिले कड़ी सजा - PM Modi Birbhum Violence
पीएम मोदी ने बुधवार को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायकों को श्रद्धांजलि के रूप में बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया. उन्होंने बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा (PM Modi Birbhum Violence) पर भी ट्वीट किया और कहा कि राज्य सरकार दोषियों को सजा जरूर दिलवायेगी.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे अतीत की विरासतें हमारे वर्तमान को दिशा देती हैं, हमें बेहतर भविष्य गढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं. उन्होंने कहा कि आपको वह समय भी याद होगा जब हमारे यहां आए दिन प्राचीन मंदिरों की मूर्तियां चोरी होने की खबरें आती थीं. हमारी कलाकृतियां बेधड़क विदेशों में स्मगल होती थीं, जैसे उनकी कोई अहमियत ही नहीं थी. लेकिन अब भारत की उन धरोहरों को वापस लाया जा रहा है.
बंगाल की हिंसा पर ट्वीट
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा में गुस्साई भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया. इसमें 8 लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. बीरभूम हिंसा पर पीएम मोदी (PM Modi Birbhum Violence) ने कहा, मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी.