अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज (National Games inauguration) करते हुए कहा कि दुनिया में सम्मान पाने का खेलों में सफलता से सीधा जुड़ाव होता है. मोदी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर रंगारंग कार्यक्रम के बीच 36वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के मौके पर विकसित देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि वैश्विक खेलों में ऐसे देशों के खिलाड़ी अधिक पदक जीतते है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में ओलंपिक एथलीट पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा और रवि कुमार दहिया मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी भीड़ का अभिवादन किया.
मोदी ने कहा, 'दुनिया में सम्मान का खेलों से सीधा जुड़ाव होता है. आज दुनिया में जो देश विकास और अर्थव्यवस्था में शीर्ष पर है उनमें से ज्यादातर पदक तालिका में भी शीर्ष पर होते है.' उन्होंने कहा, 'खेल के मैदान में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित करता है. खेल दुनिया में 'सॉफ्ट पावर' का जरिया भी है.'