अयोध्या :आज का दिन अयोध्या के लिए ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा पीएम ने करोड़ों की योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले साल 2020 में 5 अगस्त को अयोध्या आए थे, उस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था.
पीएम मोदी ने सबसे पहले महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अयोध्या से दिल्ली के लिए फ्लाइट को रवाना किया. पीएम दोपहर में अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. इस एयरपोर्ट से 6 जनवरी से अयोध्या से दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई के लिए आगामी 15 दिनों में सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. इस दौरान पीएम ने करीब 8 किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए अयोध्या की जनता का अभिवादन स्वीकार किया. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान सेवा की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी लता मंगेशकर चौक की तरफ रवाना हो गए. यहां पर वह एक रोड शो में शामिल होंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए अयोध्या में भव्य तैयारी की गई है. रोड शो के दौरान वह धर्मपथ से होते हुए लता मंगेशकर चौक, तुलसी उद्यान, शास्त्री नगर, हनुमानगढ़ चौराहा, दंत धवन कुंड, श्री राम अस्पताल, रामनगर टिहरी बाजार चौराहा होते हुए नवनिर्मित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग पर पहुंचे.
रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का किया शुभारंभ :अयोध्या रेलवे स्टेशन पहले एक सामान्य छोटा स्टेशन था. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा अयोध्या से कटरा नई रेल लाइन की शुरुआत और सरयू रेल पुल के उद्घाटन के साथ ही इस छोटे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिला. दो प्लेटफार्म की जगह इस स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म बनाए गए. साल 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही अयोध्या में विकास योजनाओं की एक झड़ी लग गई. अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेशन बनाने का काम शुरू हुआ. कई वर्षों के कार्य के बाद अयोध्या जंक्शन पर एक विशालकाय आधुनिक सुविधाओं से युक्त बिल्डिंग का निर्माण कर लिया गया है. यहां यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. पीएम मोदी ने आज इसी बिल्डिंग का उद्घाटन किया. पीएम अयोध्या धाम जंक्शन से अयोध्या से आनंद विहार दिल्ली को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और दरभंगा से चलकर दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.
15,700 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास :रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट के पास मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. साल 2024 के चुनाव को देखते हुए यह जनसभा अयोध्या मंडल के लिए बेहद खास रही. इसे सफल बनाने के लिए बीते 4 दिनों से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में डेरा डाले हुए थे. इस कार्यक्रम में लगभग 2 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी बड़े पदाधिकारियों को सौंपी गई थी. पीएम ने 15,700 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था. सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए थे. फिलहाल, कड़ाके की ठंड के बावजूद कार्यकर्ता और आम नागरिकों में काफी उत्साह रहा.