दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट का उद्घाटन करेंगे - पीएम मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट उद्घाटन

पीएम मोदी नई दिल्ली में आज ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट का उद्घाटन करेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने को लेकर इसका आयोजन किया गया है. PM Modi inaugurate GPAI

PM Modi to inaugurate Global Partnership on Artificial Intelligence Summit on Tuesday
पीएम मोदी मंगलवार को ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट का उद्घाटन करेंगे

By PTI

Published : Dec 12, 2023, 6:44 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को यहां भारत मंडपम में ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार जीपीएआई 29 सदस्य देशों के साथ एक बहु-हितधारक पहल है.

ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI) का उद्देश्य एआई से संबंधित प्राथमिकताओं पर अत्याधुनिक अनुसंधान और व्यावहारिक गतिविधियों का समर्थन करके कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच अंतर को पाटना है. भारत 2024 में GPAI का प्रमुख अध्यक्ष है. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 12 दिसंबर को शाम लगभग 5 बजे भारत मंडपम में GPAI शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी मंगलवार को ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट का उद्घाटन करेंगे

इसमें कहा गया है कि 2020 में जीपीएआई के संस्थापक सदस्यों में से एक जीपीएआई के वर्तमान आने वाले समर्थन अध्यक्ष और 2024 में जीपीएआई के प्रमुख अध्यक्ष के रूप में भारत 12-14 दिसंबर तक वार्षिक जीपीएआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. शिखर सम्मेलन के दौरान एआई और वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल, एआई और डेटा गवर्नेंस और एमएल कार्यशाला जैसे विविध विषयों पर कई सत्र आयोजित किए जाएंगे.

शिखर सम्मेलन के अन्य आकर्षणों में अनुसंधान संगोष्ठी, एआई गेम चेंजर्स अवार्ड और इंडिया एआई एक्सपो शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन में 50 से अधिक जीपीएआई विशेषज्ञ और विभिन्न देशों से 150 से अधिक वक्ता भाग लेंगे. इसके अलावा दुनिया भर के शीर्ष एआई गेम चेंजर्स इंटेल, रिलायंस जियो, गूगल, मेटा, एडब्ल्यूएस, योटा, नेटवेब, पेटीएम, माइक्रोसॉफ्ट, मास्टरकार्ड, एनआईसी, एसटीपीआई, इमर्स, जियो हैप्टिक और भाशिनी आदि सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, युवा एआई पहल के तहत विजेता छात्र और स्टार्ट-अप अपने एआई मॉडल और समाधान प्रदर्शित करेंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का ब्लॉग- AI के विकास में योगदान देने को तैयार भारत, बताया सबसे युवा देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details