दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कन्याकुमारी में बोले मोदी- हमारी सरकार लोगों की सेवा से पहले जाति, पंथ या धर्म नहीं देखती - कन्याकुमारी में बोले मोदी

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल और असम में चुनाव प्रचार करने के बाद अब तमिलनाडु का रुख किया है. आज पीएम मोदी तमिलनाडु में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कन्याकुमारी में पीएम मोदी ने चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा.

कन्याकुमारी में मोदी
कन्याकुमारी में मोदी

By

Published : Apr 2, 2021, 7:14 PM IST

चेन्नई : प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कई बार अनुच्छेद 356 लगाया है. द्रमुक और अन्नाद्रमुक दोनों सरकारों को कांग्रेस द्वारा बर्खास्त किया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी गठबंधन में कांग्रेस का होना एक ऐसे सहयोगी की तरह है, जो स्थानीय संवेदनाओं को नहीं समझता है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी विचारधारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है और इस मंत्र के मूल में सभी के प्रति करुणा की भावना है.

पढ़ें :तमिलनाडु विधानसभा चुनाव : किसने कमल हासन को बताया 'सुपर नोटा'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सेवा करने से पहले उनकी जाति, पंथ या धर्म नहीं देखती है. हमारी सरकार सभी के लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details