दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौशेरा में जवानों से मिले पीएम मोदी, कहा- हर दीपावली परिवार के बीच आता हूं - undefined

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के उपलक्ष्य पर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

modi
modi

By

Published : Nov 4, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Nov 4, 2021, 2:26 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के उपलक्ष्य पर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी पहुंचे नौशेरा, जवानों से मिले ..

पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, हर दीपावली परिवार के बीच आता हूं. मैंने हर दिवाली हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ बिताई है. आज मैं अपने साथ यहां सैनिकों के लिए करोड़ों भारतीयों का आशीर्वाद लेकर आया हूं. हमारे जवान 'मां भारती' के 'सुरक्षा कवच' हैं. आप सभी की वजह से ही हमारे देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं और त्योहारों में खुशी का ठिकाना नहीं रहता. आज शाम को दीपावली का एक दीपक आपकी वीरता, शौर्य, पराक्रम, त्याग और तपस्या के नाम पर भारत का हर नागरिक उस दीपक की ज्योत के साथ आपको अनेक-अनेक शुभकामनाएं भी देता रहेगा.

पीएम मोदी का संबोधन

उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें वीरता का जीता-जागता उदाहरण भी बताया. उन्होंने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सौनिकों की भूमिका पर हर भारतीय को गर्व है. यहां कई बार शांति भंग करने की कोशिश की गई लेकिन हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया गया.

पीएम मेदी ने कहा, पहले सुरक्षा बलों के लिए रक्षा उपकरण खरीदने में सालों लग जाते थे. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की प्रतिबद्धता ही पुराने तरीकों को बदलने का एकमात्र तरीका है. सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है- लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक, जैसलमेर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक. इससे हमें अपनी तैनाती क्षमता बढ़ाने में मदद मिली है.

जवानों को मिठाई बांटते पीएम मोदी

उन्होंने कहा, आज हमें बदलती दुनिया, युद्ध के बदलते स्वरूप के साथ ही अपनी सैन्य शक्ति को भी बढ़ाना है. उसे नई ताक़त के साथ ढालना भी है. हमें अपनी तैयारियों को दुनिया में हो रहे तेज परिवर्तन के अनुकूल ही ढालना है. राष्ट्र की सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका नई ऊंचाइयों को छू रही है. महिलाओं को अब सेना में स्थायी कमीशन दिया जा रहा है. प्रमुख सैन्य संस्थानों के दरवाजे भी अब महिलाओं के लिए खोल दिए गए हैं.

रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है. आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं. विजयदशमी के दिन 7 'डिफेंस कंपनियों' को राष्ट्र को समर्पित किया गया.

पीएम मोदी के दौरे पर डालें एक नजर

दीपावली पर पीएम मोदी के दौरे पर डालें एक नजर-

साल 2020 में मोदी ने राजस्थान सीमा पर लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों संग मनाई दीपावली.

साल 2019 में नरेंद्र मोदी ने एलओसी पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाने के लिए जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले का दौरा किया.

साल 2018में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के हर्सिल में सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दीपावली मनाई.

साल 2017में पीएम मोदी तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ बांदीपोरा जिले में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा का दौरै किया था. उन्होंने गुरेज सेक्टर में 15 कोर के सैनिकों के साथ दीपावली मनाई थी.

साल 2016 में मोदी ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों का चयन किया और हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का दौरा किया. उन्होंने भारत तिब्बत सीमा पुलिस, भारतीय सेना और डोगरा स्काउट्स के जवानों संग यह त्योहार मनाया.

साल 2015में पीएम मोदी ने इंडो -पाक सीमा का दौरा किया था. बता दें, इस वर्ष 1965 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ थी. जिस वजह से मोदी ने डोगराई वॉर मेमोरियल और सबसे बड़े टैंक युद्ध में से एक असाल उत्तर के साथ बरकी वॉर मेमोरियल का दौरा किया था.

साल 2014में मोदी ने इंडो -पाक सीमा के पास सियाचिन ग्लेशियर का दौरा कर जवानों संग दीपावली मनाई थी. बता दें, यह पृथ्वी का सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है.

Last Updated : Nov 4, 2021, 2:26 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details