भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने 5 अलग-अलग वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके पहले भोपाल से इंदौर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठे छात्र-छात्राओं से बातचीत की. बातचीत के दौरान जब एक छात्रा के प्रधानमंत्री मोदी ने पेंटिंग पर अपने ऑटोग्राफ दिए. वहीं एक छात्रा की पेंटिंग पीएम को इतनी पसंद आई कि वह उसे अपने साथ ले गए. पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के इंदौर जाने वाली ट्रेन के कोच नंबर 1 में बैठे छात्र छात्राओं से एक-एक करके बात की. पीएम से बात कर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए. छात्राओं का कहना था कि उन्होंने अभी तक पीएम को सिर्फ टीवी पर देखा था उनसे बात कर वे बेहद रोमांचित हैं.
नौवीं की छात्रा ने बनाई थी पीएम की पेंटिंग:प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की C1 कोच में बैठी स्कूली छात्राओं से उनके कोच में जाकर बात की. पीएम मोदी छात्राओं से बात करते हुए राजधानी के प्राइवेट स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा लक्षिका सिंह से भी रूबरू हुए छात्रा ने पीएम मोदी को बनाई गई अपनी पेंटिंग बताई. छात्रा की कला को देख पीएम काफी प्रभावित हुए इसके बाद छात्रा ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि कृपया उनकी पेंटिंग पर अपने ऑटोग्राफ दे दें. पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में छात्रा से कहा कि उनकी राइटिंग इतनी अच्छी नहीं है कि वे उनकी पेंटिंग पर कुछ लिखें. इसके बाद पीएम मोदी ने पेंटिंग पर अपने हस्ताक्षर किए.