जबलपुर। एमपी के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तूफानी रैली कर रहे हैं. 11 दिन में तीसरी बार पीएम मोदी एमपी दौरे पर आए. गुरुवार पर प्रधानमंत्री संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट से सीधे गैरिसन मैदान के बीच बनाई गई जगह पर रोड शो करते हुए पीएम सीधे मंच पर पहुंचे. पीएम ने रानी दुर्गावती के बनने वाले स्मारक का भूमिपूजन किया. इसके बाद 12 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण किया.
महाकौशल के मन में मोदी: पीएम ने गोंड रानी वीरांगना रानी दुर्गावती के म्यूजियम का भी शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर रानी दुर्गावती से जुड़े डाक टिकटों को भी जारी किया. पीएम ने शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वो आज मां नर्मदा की धरती को नमन कर रहे हैं. यहां का एक नया रुप अब सामने आ रहा है, जबलपुर काफी बदल गया है. महाकौशल में मंगल है, महाकौशल के मन में क्या है. पीएम मोदी के इतना कहते ही लोगों ने कहा की "महाकौशल के मन में मोदी" है.