हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की बीआरएस सरकार पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज कसते हुए कहा कि 30 नवंबर को तेलंगाना में इस 'एंटी-बीसी' विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. जनसभा में पीएम ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस के डीएनए में तीन चीजें समान हैं- वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण. उन्होंने कहा कि वंशवादी स्वभाव वाली कांग्रेस और बीआरएस कभी भी पिछड़े वर्ग के किसी नेता को तेलंगाना का मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है, बीआरएस के नेताओं में भी वही अहंकार दिखता है.2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के लोगों ने ऐसे अहंकारी सीएम को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया था इसी बौखलाहट में यहां के नेता मोदी को गाली देते रहते हैं, बीआरएस के भ्रष्टाचार के तार दिल्ली के शराब घोटाले से भी जुड़े हुए हैं. आज मैं ऐसे लोगों को डंके की चोट पर कहना चाहता हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होके रहेगी, जिन्होंने जनता को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा.'