गांधीनगर: 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के दौरे पर आए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे. उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी सीधे राजभवन चले गए. स्टेडियम से राजभवन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय राजनीतिक बैठक की और गुजरात की राजनीति को लेकर नई जानकारियां दीं.
गुजरात में बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में हमेशा से ही 26 सीटें जीती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में खास प्लानिंग की गई है, ताकि मार्च-अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुजरात को इस साल एक भी सीट न गवानी पड़े. 2024 के लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले इस बैठक में गुजरात में कहां-कहां महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की जा सकती है इसके बारे में भी चर्चा हुई.
नवसारी के सांसद सी.आर. पाटील को 20 जुलाई 2020 को गुजरात में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का है जो जल्द ही पूरा होने वाला है. अब नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी चर्चा हो सकती है. गौरतलब है कि सीआर पाटील मोदी के विश्वासपात्र माने जाते हैं, जबकि सीआर पाटिल के नेतृत्व वाली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 156 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है.