दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्वाड समिट में पीएम मोदी हुए शरीक, बाइडेन, मॉरिसन समेत जापानी समकक्ष भी मौजूद - सार्वभौमिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध

क्वाड समिट में पीएम मोदी हुए शरीक, बाइडेन, मॉरिसन समेत जापानी समकक्ष भी मौजूद रहे. एजेंडा में टीका, जलवायु परिवर्तन और उभरती प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र शामिल रहा.

क्वाड समिट में पीएम मोदी
क्वाड समिट में पीएम मोदी

By

Published : Mar 12, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा के साथ क्वाड की बैठक में हिस्सा लिया.

क्वाड समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज के शिखर सम्मेलन से पता चलता है कि क्वाड इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा.

आज हमारे एजेंडा में टीका, जलवायु परिवर्तन और उभरती प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र शामिल हैं, जिससे क्वाड को विश्व के लिए फायदेमंद बनाने को बल मिलता है. हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और समावेशी इंडो-पैसिफिक द्वारा एकजुट हैं. हमारा एजेंडा वैक्सीन,जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों को कवर करना है और ग्लोबल गुड के लिए इमर्जिंग टेक्नोलॉजी क्वाड को एक फोर्स बनाती है.

मोदी ने कहा, मैं इस सकारात्मक दृष्टिकोण को भारत के वसुधैव कुटुंबकम के दर्शन के विस्तार के तौर पर देखता हूं, जो कि पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने और सुरक्षित, स्थिर, समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए पहले से कहीं अधिक साथ मिलकर, निकटता से काम करेंगे.

उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा, आज का सम्मेलन दिखाता है कि ‘क्वाड’ विकसित हो चुका है और यह अब क्षेत्र में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए ‘क्वाड’ महत्वपूर्ण मंच बनने जा रहा है.

उन्होंने कहा, हम अपनी प्रतिबद्धताओं को जानते हैं. हमारा क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय कानून से संचालित है, हम सभी सार्वभौमिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी दबाव से मुक्त हैं लेकिन मैं हमारी संभावना के बारे में आशावादी हूं.

बाइडेन ने कहा, क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण क्षेत्र होने जा रहा है और मैं आने वाले वर्षों में आप सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, आपको देख कर बहुत अच्छा लगा.

जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका एवं भारत की सदस्यता वाले क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित, सस्ते टीके निर्यात करने में भारत की निर्माण क्षमता बढ़ाने का मुद्दा अहम रहा.

क्वाड बैठक के संबंध में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि शिखर सम्मेलन में टीके, जलवायु परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे समकालीन मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सकारात्मक एजेंडा अपनाया गया.

Last Updated : Mar 12, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details