बेंगलुरु : प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें भी ट्वीट कीं. पीएम मोदी भी फोटो खींचने के शौकीन है. जब भी वह किसी भी वन्यजीव संरक्षण केंद्र में जाते हैं, वह अपनी तस्वीरों को जरूर जारी करते हैं.
बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी पीएम ने टाइगर रिजर्व में हाथी को छुआ और उसे गन्ना भी खिलाया. वह मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी कैंप गए थे. आपको बता दें कि इसी हाथी कैंप में ऑस्कर जीतने वाली फिल्म द एलिफेंट व्हिसपर्स का मुख्य किरदार रघु रहता है. इस फिल्म में यह दर्शाया गया है कि किस तरह से एक कपल हाथी को अपने बच्चों की तरह पालता है.
मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी ऑस्कर जीतने वाली द एलिफेंट व्हीस्पर्स फिल्म इन पर ही है आधारित मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी , हाथी को गन्ना खिलाते मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में पीएम मोदी टाइगर रिजर्व विजिट के दौरान पीएम मोदी खाकी रंग की पैंट पहने नजर आए. उन्होंने एक हाफ बंडी भी पहन रखी थी. उनकी टी शर्ट प्रिंटेड थी. उन्होंने हैट लगा रखी थी. जूते काले रंग के पहन रखे थे. काला चश्मा भी पीएम ने पहन रखा था. पीएम मोदी ने अपने विजिट के बाद मैसूर में एक मेगा इवेंट का उद्घाटन किया. यहां आने से पहले पीएम ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट की थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि वह टाइगर रिजर्व जा रहे हैं. पीएम ने जिस इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का उद्घाटन किया, उसमें मुख्य रूप से बिल्ली की सात प्रजातियों पर जोर दिया गया है. ये हैं शेर, बाघ, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा.
ये भी पढ़ें :PM Modi Visit Bandipur Tiger Reserve : 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने का जश्न, पीएम मोदी पहुंचे बांदीपुर बाघ अभयारण्य