दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 Summit : G20 में पीएम मोदी ने इंडिया की जगह 'भारत' का किया प्रतिनिधित्व - PM Modi identified as G20 leader

शनिवार को शुरु हुए जी-20 सम्मेलन के पहले सत्र की थीम 'वन अर्थ' है. मोदी की जी-20 में 'भारत' का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता के रुप में पहचान हुई है. पीएम मोदी के सामने नाम कार्ड में भी भारत लिखा था.

PM Modi represented in G20 meeting
पीएम मोदी के सामनें नाम कार्ड पर लिखा भारत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:33 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान शनिवार को यहां जी20 शिखर सम्मेलन में 'भारत' का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता के रूप में बनी है, जब उन्होंने दो दिवसीय बैठक की शुरुआत में प्रारंभिक संबोधन किया. सरकार ने कई आधिकारिक G20 दस्तावेजों में इंडिया के साथ-साथ देश के लिए संविधान में प्रयुक्त नाम 'भारत' का उपयोग किया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि यह एक सोच-समझकर लिया गया फैसला है.

जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में सभा को संबोधित करते समय मोदी के सामने लगे नाम कार्ड में 'भारत' लिखा था. 'भारत के राष्ट्रपति' की ओर से जी20 प्रतिनिधियों और अन्य अतिथियों को रात्रिभोज का निमंत्रण भेजा गया है, इस कदम से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है और विपक्षी दलों का दावा है कि सरकार देश के नाम से 'इंडिया' हटाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इस कदम को अपने गठबंधन का नाम भारत रखने के फैसले से भी जोड़ा.

पीएम मोदी के सामनें नाम कार्ड पर लिखा भारत
ये भी पढ़ें : G20 Summit at Bharat Mandapam : 400 डिश, 700 शेफ, 78 संगीत वादक, 30 राज्यों के शिल्पकारों की मौजूदगी

सत्तारूढ़ भाजपा ने प्राचीन हिंदी नाम की सांस्कृतिक जड़ों का हवाला देते हुए 'भारत' के उपयोग की सराहना की है. कुछ नेताओं ने दावा किया कि अंग्रेजी नाम 'इंडिया' एक औपनिवेशिक विरासत है. हालाँकि, पार्टी ने अपने नेताओं के साथ 'भारत बनाम इंडिया' बहस में पड़ने से काफी हद तक परहेज किया है और कहा है कि संविधान देश के लिए दोनों नामों का उपयोग करता है.

पीएम मोदी के सामनें नाम कार्ड पर लिखा भारत

जी20 समिट में शामिल होने के लिए भारत ने जी20 के देशों के अलावा अन्य के राष्ट्र अध्यक्षों को भी अतिथि के रूप में बुलाया है. शनिवार सुबह पीएम मोदी ने एक एक नेता का 'भारत मंडपम' में गर्मजोशी से स्वागत किया. और कार्यक्रम की शुरुआती संबोधन खुद दिया. जी-20 सम्मेलन के पहले सत्र की थीम 'वन अर्थ' है. पीएम मोदी ने पहले सत्र में अफ्रीकन यूनियन की स्थाई सदस्यता का एलान किया. अब अफ्रीकन यूनियन भी जी-20 का स्थाई सदस्य बन गया है.

(एजेंसी-इनपुट)

Last Updated : Sep 12, 2023, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details