नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने आवास पर सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की. पीएम लाल पगड़ी में नजर आए. पीएम ने कहा कि गुरुद्वारों में जाना, सेवा में समय देना, लंगर पाना, सिख परिवारों के घरों पर रहना. ये मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा स्वाभाविक हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां PM आवास पर भी सिख संतों के चरण पड़ते रहते हैं, ये मेरा सौभाग्य है. विदेश यात्रा के दौरान भी जब मैं सिख समाज के साथियों से मिलता हूं तो मन गर्व से भर उठता है.
सुनिए पीएम मोदी ने क्या कहा पीएम ने कहा कि हमारे गुरुओं ने हमें साहस और सेवा की सीख दी है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बिना किसी संसाधन के हमारे भारत के लोग गए और अपने श्रम से सफलता के मुकाम हासिल किए. यही स्पिरिट आज नए भारत की स्पिरिट बन गई है. हमारे भारतीय डायस्पोरा को तो मैं हमेशा से भारत का राष्ट्रदूत मानता रहा हूं. आप सभी भारत से बाहर, मां भारती की बुलंद आवाज हैं, बुलंद पहचान हैं. भारत की प्रगति देखकर आपका भी सीना चौड़ा होता है, आपका भी सिर गर्व से ऊंचा होता है.
गुरु नानकदेव जी ने पूरे राष्ट्र की चेतना को जगाया था, पूरे राष्ट्र को अंधकार से निकालकर प्रकाश की राह दिखाई थी. हमारे गुरुओं ने पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण पूरे भारत की यात्राएं कीं, हर कहीं उनकी निशानियां हैं, उनकी प्रेरणाएं हैं, उनके लिए आस्था है.
गुरुओं ने आत्मसम्मान और मानव जीवन के गौरव का पाठ पढ़ाया : उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद भी सिख समाज का देश के लिए जो योगदान है उसके लिए पूरा भारत कृतज्ञता अनुभव करता है. महाराजा रणजीत सिंह का योगदान हो, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई हो या जलियांवाला बाग हो. इनके बिना न भारत का इतिहास पूरा होता है और न हिंदुस्तान पूरा होता है. पीएम ने कहा कि हमारे गुरुओं ने हमें आत्मसम्मान और मानव जीवन के गौरव का जो पाठ पढ़ाया, उसका भी प्रभाव हमें हर सिख के जीवन में दिखता है. आजादी के अमृत काल में आज यही देश का भी संकल्प है. हमें आत्मनिर्भर बनना है, गरीब से गरीब व्यक्ति का जीवन बेहतर करना है. पीएम ने कहा कि लंगर को टैक्स फ्री करने से लेकर, हरिमंदिर साहिब को FCRA की अनुमति तक, गुरुद्वारों के आसपास स्वच्छता बढ़ाने से लेकर उन्हें बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने तक, देश आज हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कालखंड में करतारपुर साहिब कॉरिडॉर का निर्माण भी हुआ.
पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास पर सिख नेताओं से पीएम मोदी की मुलाकात और संवाद
महामारी की शुरुआत में पुरानी सोच वाले लोग भारत को लेकर चिंताएं जाहिर कर रहे थे. लेकिन अब भारत का उदाहरण दे रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि भारत को कहां से वैक्सीन मिलेगी, कैसे लोगों का जीवन बचेगा? लेकिन आज भारत वैक्सीन का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच तैयार करने वाला देश बनकर उभरा है. हम दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक बनकर उभरे हैं. हमारे यूनिकॉर्न (1 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की कंपनी) की संख्या लगातार बढ़ रही है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय से थोड़े थोड़े अंतराल पर सिख समुदाय के लोगों से मिल रहे हैं. उन्होंने नौवें सिख गुरु तेग बहादुर की स्मृति में हाल ही में लाल किले पर आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया था.