दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रचार-प्रसार पर खर्च किए बगैर भाजपा सरकार ने गुजरात में विकास परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया: मोदी - पीएम मोदी न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. भावनगर में उनके रोड शो के दौरान करीब 50 हजार लोग मौजूद थे.बाद में पीएम ने 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

PM Modi holds roadshow in Bhavnagar Gujarat
भावनगर में पीएम मोदी का रोड शो

By

Published : Sep 29, 2022, 2:52 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 5:52 PM IST

भावनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने प्रचार-प्रसार पर खर्च किए बगैर ही गुजरात के तटीय इलाकों में कई बड़ी-बड़ी परियोजनाओं का क्रियान्यवन किया.

सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर शहर में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना को लागू कर उन्होंने अपने आलोचकों को गलत साबित किया था. उन्होंने कहा, 'हमने यह सारा काम बिना किसी हो-हल्ले के और प्रचार-प्रसार में खर्च किए बगैर किया. हम लोगों के लिए सत्ता का मतलब सेवा का करना है.'

उन्होंने कहा, 'सौनी योजना को चुनावी घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन इसे क्रियान्वित कर मैंने आलोचकों को गलत साबित किया था. हम जो वादा करते हैं उन्हें पूरा करते हैं. हम भाजपा के लोग समाज के लिए जीते हैं.'

मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने सौनी परियोजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य सौराष्ट्र के 11 जिलों के 115 छोटे बड़े बांधों के जलाशयों को सरदार सरोवर बांध के अतिरिक्त जल से भरा जाना था.

मोदी का रोड शो, कार पर बरसाए गए फूल : परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने भावनगर में रोड शो निकाला (PM Modi holds roadshow in Bhavnagar Gujarat). बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उनकी कार पर फूल बरसाए. सुबह पीएम मोदी ने सूरत में रोड शो किया और वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. उसके बाद वह भावनगर शहर पहुंचे. पीएम मोदी ने महिला कॉलेज सर्कल से जवाहर मैदान तक दो किलोमीटर तक रोड शो का नेतृत्व किया. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का अभिवादन करने के लिए भावनगर में रोड शो मार्ग पर करीब 50,000 लोग जमा हुए थे. पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. महिलाओं ने मोदी की कार पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं.

स्थानीय प्रशासन ने रास्ते में कई जगहों पर मंच बनाए थे, जहां कलाकारों ने मोदी के स्वागत के लिए लोक नृत्य किया. भावनगर में लॉन्च प्रमुख परियोजनाओं में दुनिया का पहला सीएनजी टर्मिनल और भावनगर में ब्राउनफील्ड पोर्ट शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

पढ़ें- DREAM सिटी प्रोजेक्ट के बाद सूरत हीरा व्यापार में विश्व का सुविधाजनक केंद्र बनेगा : मोदी

Last Updated : Sep 29, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details