भावनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने प्रचार-प्रसार पर खर्च किए बगैर ही गुजरात के तटीय इलाकों में कई बड़ी-बड़ी परियोजनाओं का क्रियान्यवन किया.
सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर शहर में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (सौनी) योजना को लागू कर उन्होंने अपने आलोचकों को गलत साबित किया था. उन्होंने कहा, 'हमने यह सारा काम बिना किसी हो-हल्ले के और प्रचार-प्रसार में खर्च किए बगैर किया. हम लोगों के लिए सत्ता का मतलब सेवा का करना है.'
- Koo App ભાવેણાનો ભાવભર્યો આવકાર... ભાવનગરમાં માનનીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીનું નગરજનો દ્વારા ઉમળકાભેર સ્વાગત કરવામાં આવ્યું. - BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) 29 Sep 2022' class='align-text-top noRightClick twitterSection' data='
उन्होंने कहा, 'सौनी योजना को चुनावी घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन इसे क्रियान्वित कर मैंने आलोचकों को गलत साबित किया था. हम जो वादा करते हैं उन्हें पूरा करते हैं. हम भाजपा के लोग समाज के लिए जीते हैं.'