दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीकाकरण की बढ़ी हुई गति पर पीएम माेदी ने जताया संताेष - टीकाकरण पर पीएम माेदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे COVID-19 टीकाकरण अभियान काे लेकर शनिवार काे एक बैठक की. बैठक में उन्हाेंने टीकाकरण की बढ़ी हुई गति पर संताेष जताया है.

पीएम माेदी
पीएम माेदी

By

Published : Jun 26, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह कोविड-19 टीकाकरण की बढ़ी हुई गति पर संतोष व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि इस गति को आगे भी बनाए रखना महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस अभियान का विस्तार करने के प्रयासों में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और अन्य संगठनों को शामिल करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया.

पिछले छह दिनों में 3.77 करोड़ खुराक दी गई

टीकाकरण अभियान की प्रगति पर शीर्ष अधिकारियों के साथ पीएम मोदी द्वारा आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने एक बयान में कहा कि पिछले छह दिनों में 3.77 करोड़ खुराक दी गई. इसमें कहा गया है कि देश के 128 जिलों में 45 वर्ष से अधिक की आबादी के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है और 16 जिलों में इस आयु वर्ग के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि छह दिनों में 3.77 करोड़ खुराक दी गई जो मलेशिया, सऊदी अरब और कनाडा जैसे देशों की पूरी आबादी से अधिक है. मोदी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ काम करने का भी निर्देश दिया कि जांच की गति कम न हो क्योंकि यह संक्रमण का पता लगाने और इसे रोकने के लिए महत्त्वपूर्ण हथियार है.

गैर सरकारी संगठनों को शामिल करने की आवश्यकता का जिक्र

पीएमओ ने कहा कि मोदी ने टीकाकरण अभियान में गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों को शामिल करने की आवश्यकता को रेखांकित किया. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री से कहा कि वे टीकाकरण के लिए लोगों तक पहुंचने के लिए नवीन तरीकों का पता लगाने और उन्हें लागू करने के लिए राज्य सरकारों के संपर्क में हैं. पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी को वैश्विक स्तर पर कोविन मंच में बढ़ती दिलचस्पी के बारे में भी बताया गया. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कोविन मंच के रूप में भारत की समृद्ध तकनीकी विशेषज्ञता के साथ सभी देशों की मदद करने का प्रयास किया जाना चाहिए. अधिकारियों ने देश में टीकाकरण की प्रगति पर मोदी को एक विस्तृत प्रस्तुति दी और उन्हें आयु-वार टीकाकरण कवरेज के बारे में जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें :पीएम ने कोविड-19 की स्थिति पर चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे COVID-19 वैक्सीनेशन के संदर्भ में शनिवार काे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने 18 साल और इससे अधिक आयु के सभी लोगों के लिए निशुल्क टीकाकरण की शुरुआत की है. टीकाकरण कार्यक्रम ने अब देश में गति पकड़ ली है और सरकार ने भरोसा जताया है कि उसके पास दिसंबर अंत तक देश की वयस्क आबादी को पूरी तरह टीका लगाने के लिए पर्याप्त खुराक होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 26, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details