सरकार और संगठन में बदलाव को लेकर पीएम मोदी ने की BJP के सीनियर नेताओं संग बैठक - भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक
पीएम मोदी और भाजपा के वरीष्ठ नेताओं के बीच पार्टी के संगठन और केंद्रीय कैबिनेट को लेकर बैठक हुई. हालांकि इस बैठक के बारे में मीडिया को पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर...
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की
By
Published : Jun 29, 2023, 8:11 AM IST
|
Updated : Jun 29, 2023, 10:51 AM IST
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बुधवार को यहां बैठक की. सरकार तथा संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी बैठक में शामिल हुए. पार्टी साल के अंत में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है.
बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब शाह, नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष संगठन तथा राजनीतिक मुद्दों पर लगातार बैठकें कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक भाजपा के संगठन और सरकार बदलाव को लेकर बातचीत हुई.
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव को वापस संगठन में लाने पर विचार किया जा रहा है. भाजपा जल्द ही गुजरात और कर्नाटक में नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में आने वाले 15 से 20 दिनों के अंदर केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इसके अलावा मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई. चर्चा के मुताबिक, इन बदलावों को लेकर लंबे समय से अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष आपस में बातचीत कर रहे थे. उन्हें केवल पीएम मोदी की मंजूरी का इंतजार है. 30 जून के बाद कभी भी इन बदलावों को लेकर ऐलान किया जा सकता है.