दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी, इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की - PM Modi holds meeting with Israeli Pm

ग्लासगो में सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर पहली मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उच्च-प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया.

प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री

By

Published : Nov 2, 2021, 7:23 PM IST

ग्लासगो : प्रधानमंत्री मोदी और बेनेट की औपचारिक मुलाकात सोमवार को संक्षिप्त बातचीत के बाद हुई. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, हमारे रणनीतिक भागीदार के साथ संबंधों को आगे बढ़ाया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लासगो में इजराइल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट में कहा, पहली बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उच्च-प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने बेनेट के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि भारत के लोग इजराइल के साथ मित्रता को काफी महत्व देते हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सौहार्दपूर्ण मुलाकात में सोमवार को बेनेट से बातचीत की.

मोदी की ओर से ट्वीट किए गए एक वीडियो में दोनों नेता गर्मजोशी भरी चर्चा के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन करते दिखे। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, निश्चित तौर पर, हम द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा धरती को बेहतर बनाने के लिए साथ काम करना जारी रखेंगे. मोदी ने कहा कि भारत के लोग इजराइल के साथ दोस्ती को अत्यधिक महत्व देते हैं.

प्रधानमंत्री बेनेट ने ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी, अंतत: आपसे मिलना वाकई बहुत अच्छा रहा. मोदी और बेनेट के बीच मुलाकात जयशंकर की पिछले महीने इजराइल यात्रा के दौरान मोदी की ओर से इजराइली प्रधानमंत्री को भारत आने का निमंत्रण देने के बाद हुई है. इजराइली मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस साल जून में प्रधानमंत्री बने बेनेट के अगले साल भारत जाने की संभावना है.

जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इजराइल की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और इज़राइल ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया था. तब से, दोनों देशों के बीच संबंध ज्ञान-आधारित साझेदारी के विस्तार पर केंद्रित रहे हैं, जिसमें 'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने सहित नवाचार और अनुसंधान में सहयोग शामिल है.

प्रधानमंत्री ने सूरीनाम के राष्ट्रपति एवं ‘मित्र’ चान संतोखी से भी जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की. मोदी ने ट्वीट किया कि मेरे मित्र, सूरीनाम के राष्ट्रपति चान संतोखी से मिलने का अवसर पाकर प्रसन्नता हुई, एक ऐसा देश जिसके साथ भारत के सांस्कृतिक संबंध गहरे हैं.

पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन में बाेले पीएम माेदी- 'सभी के लिए ये बहुत बड़ा खतरा है'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details