दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bilateral Meetings : पीएम मोदी ने मैक्रों, ट्रूडो समेत विश्व के कई नेताओं के साथ की द्विपक्षीय बैठक - Prime Minister Modi

जी20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने मैक्रों, ट्रूडो समेत विश्व के कई नेताओं के साथ की द्विपक्षीय बैठक की. मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी.

Bilateral Meetings
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के साथ मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 10:00 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत विश्व के कई नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की.

जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी से मुलाकात की.

मोदी ने शोल्ज से मुलाकात के बाद कहा कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में अपने विचार रखने के लिए जर्मन नेता को धन्यवाद देते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे भारत और जर्मनी स्वच्छ ऊर्जा, नवाचार और एक बेहतर ग्रह की दिशा में एक साथ मिलकर काम करना जारी रख सकते हैं.'

जर्मन चांसलर ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'हम जलवायु परिवर्तन से निपटने में महत्वाकांक्षी उद्देश्यों को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे और जी20 देशों ने रूसी नीति के कठोर सिद्धांतों के खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाया है.'

फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ बैठक :मैक्रों के साथ अपनी मुलाकात पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन के समय बहुत ही सार्थक बैठक हुई. हमने कई विषयों पर चर्चा की और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत-फ्रांस संबंध प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएं.'

जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच बेहद प्रगाढ़ संबंध और रणनीतिक भागीदारी है. असौमानी के साथ अपनी मुलाकात पर मोदी ने कहा कि यह बहुत सार्थक चर्चा रही.असौमानी कोमोरोस के राष्ट्रपति हैं और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने ट्रूडो के साथ अपनी बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों पर चर्चा की. दक्षिण कोरियाई नेता येओल के साथ अपनी मुलाकात पर मोदी ने कहा कि विचार-विमर्श व्यापक रहा.

मोदी ने 'एक्स' पर कहा, 'हम भारत और कोरिया गणराज्य के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को और बढ़ावा देने पर सहमत हुए.'

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्होंने और राष्ट्रपति एर्दोआन ने भारत और तुर्किये के बीच व्यापार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के तरीकों पर बात की. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के साथ अपनी वार्ता पर मोदी ने कहा कि यह एक 'उत्कृष्ट बैठक' थी.

मोदी ने कहा, 'भारत और ब्राजील के बीच संबंध बहुत मजबूत हैं. हमने कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में व्यापार तथा सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर बात की. मैंने ब्राजील की आगामी जी20 अध्यक्षता के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दीं.'

प्रधानमंत्री ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ भी बैठक की. वार्ता के दौरान बेहतर संपर्कता, व्यापार और प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.

मोदी ने कहा, 'हरित हाइड्रोजन सहित भविष्य के क्षेत्रों में भारत-यूरोपीय संघ का सहयोग बहुत सराहनीय है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा कि जी20 के कुशल नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया गया.

मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी.

उन्होंने शनिवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित कई नेताओं के साथ बैठक की थी.

ये भी पढ़ें

G20 Summit : खालिस्तान मुद्दे पर कनाडा पीएम ने कहा- हिंसा, नफरत के खिलाफ कार्रवाई के लिए हम हमेशा तत्पर

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details