ऊना: पीएम मोदी आज हिमाचल दौरे पर (PM Modi Himachal Visit) हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हिमाचल के ऊना जिले से हरी झंडी दिखा दी (Modi inaugurate una delhi vande bharat train) है. इससे पहले हिमाचल पहुंचने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पीएम मोदी का स्वागत किया. वहीं, उद्घाटन समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय सूचना और प्रसारण, और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों का भी तांता लग रहा. (PM Modi in Himachal)
चंबा में पीएम मोदी की रैली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक ओर प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन सरकार की जरूरतें बताईं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि पूर्व की सरकारों यानी कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल के विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि देश में केवल तीन बल्क ड्रक पार्क मंजूर (PM Modi on benefits of double engine government) हुए हैं और उनमें से एक छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल को मिला है. इसके अलावा चौथी वंदे भारत ट्रेन भी हिमाचल के हिस्से आई है.
उन्होंने कहा कि ऊना जैसे पवित्र शहर में जहां, गुरु नानकदेव जी के वंशज रहते हैं वहां केंद्र सरकार ने सौगातें दी हैं. शक्तिपीठों के दर्शन के लिए लोग वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन से दूसरे शहरों में काम करने वाले लोगों को भी लाभ होगा. ऊना में ट्रिपल आईटी से यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पीएम ने कहा कि उन्होंने ही ट्रिपल आईटी की बिल्डिंग का शिलान्यास भी उन्होंने किया था और लोकार्पण का अवसर भी मिला है. यही डबल इंजन सरकार के काम करने का तरीका है. (PM Modi Visit Himachal)
हिमाचल में बदलेगा रिवाज: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल की जनता ने पुराना रिवाज बदलने की (PM on BJP Mission Repeat in Himachal) ठानी है. पुराने रिवाज से पीएम की मुराद पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन से थी. हिमाचल में हर पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन होता है. इस बार ये रिवाज बदलने की बात भाजपा कह रही है. पांच साल सत्ता में रहने के बाद फिर से सत्ता में वापिसी को रिवाज बदलने से जोड़ा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि वे रिवाज बदलने में भाजपा का साथ दें. उन्होंने दावा किया कि लोगों ने रिवाज बदलने की ठान ली है और प्रदेश में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. पीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा को फिर से सत्ता में लाकर नया रिवाज बनाएगी कि पांच साल बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. (Vande Bharat Express train lunch)
हिमाचल को पीएम मोदी की सौगात: अपने दूसरे घर हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे दी है. हिमाचल के ऊना जिला से अंब-अंदौरा स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की बुकिंग कल यानी शुक्रवार से शुरू होगी. इस ट्रेन की स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ऊना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका बहुत लाभ होगा. ये ट्रेन अंब-अंदौरा से एक बजे चलेगी और 6.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. आनंदपुर साहिब, अंबाला व चंडीगढ़ इसके ठहराव स्टेशन होंगे. देश में बनी ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. (Vande Bharat Express in Himachal) (Vande Bharat Express train lunch)
ये देश में चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ये सप्ताह में 6 दिन दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदौरा तक चलेगी. इस दौरान ये ट्रेन दिल्ली से चलकर हरियाणा के अंबाला फिर चंडीगढ़ और हिमाचल के ऊना होते हुए अंब अंदौरा (Una-Delhi Vande Bharat) तक जाएगी. (fourth Vande Bharat Express) (Una to New Delhi Vande Bharat Express)