दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP Youth Parliament : तमिलनाडु के कार्यक्रम में बोले नड्डा, 'मोदी ने बदल दी भारत की राजनीतिक संस्कृति' - तमिलनाडु बीजेपी

रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित किया. यह कार्यक्रम तमिलनाडु में हो रहा है.

BJP Youth Parliament
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Mar 19, 2023, 1:06 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम तमिलनाडु में हो रहा है. रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसे संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद संभालने के बाद देश में आये परिवर्तन के बारे में बात की. उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. रविवार को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत गलत कारणों से चर्चा में रहता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद पर आने के बाद से देश में काफी बदलाव हुए.

पढ़ें : 'Modi: Shaping a Global Order in Flux' Book Launching : मोदी के देश की कमान संभालने के बाद दुनिया भर में भारत की छवि बदली: नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को एकदम से बदल दिया. उन्होंने कहा कि मैं देश के युवाओं से अपील करता हूं कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देश की राजनीति में आये बदलाव को जन-जन तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री के सत्ता में आने से पहले देश पॉलिसी पैरालाइसिस से गुजर रहा था. यह भ्रष्ट लोगों का घुटनों के बल चलने वाला देश बन गया था. मोदी के नेतृत्व में देश ने एक महान परिवर्तन से गुजर रहा है. आज भारत दुनिया को दिशा दिखाने वाला देश है.

पढ़ें : Nadda in Bengal : नड्डा बोले-टीएमसी का मतलब 'आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार'

उन्होंने कहा कि मुझे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के युवाओं से मिलकर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी सूर्या और भारतीय जनता युवा मोर्चा को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस संसद के माध्यम से युवाओं की भागीदारी देश के लिए जरूरी कामों में बढ़ेगी. उन्होंने तमिलनाडु के समृद्ध इतिहास को याद करते हुए कहा कि तमिल सबसे पुरानी भाषा है. नड्डा ने कहा कि मुझे खुशी है कि यह महान पहल यहां से शुरू हुई.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति और यहां का समृद्ध इतिहास पूरे देश के लिए एक विरासत है. यह मंदिरों, वेदों और परंपराओं की भूमि है. उन्होंने कहा कि यह सबसे पुरानी भाषा के लिए जाना जाने वाला राज्य है. उन्होंने कहा कि यह हर किसी की ड्यूटी है कि हम युवा ऊर्जा को सही रास्ते पर लगाएं. उनकी बात सुनें, उनकी आवाज और सामूहिक ज्ञान सही सम्मान और महत्व दें.

पढ़ें : JP Nadda rally in Bastar आदिवासी वोट के लिए बस्तर दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details