दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

New Parliament Building : प्रधानमंत्री ने देश के लोकतांत्रिक इतिहास में नया अध्याय जोड़ा: केंद्रीय मंत्री - Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन किए जाने पर केंद्रीय मंत्रियों ने कहा है कि देश के लोकतांत्रिक इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है. इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी ने अपने विचार व्यक्त किए.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : May 28, 2023, 9:33 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नये संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करके भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. मोदी ने रविवार सुबह नये संसद भवन का उद्घाटन किया. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नये संसद भवन में सेंगोल (राजदंड) की स्थापना हमारे देश की सदियों पुरानी सांस्कृतिक परंपराओं का विस्तार है.'

उन्होंने कहा कि यह हमारी भावी पीढ़ियों को भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हमारे पुरातन आदर्शों की ओर देखने के लिए प्रेरित करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन पर देश की जनता को बधाई दी और कहा कि यह उत्कृष्टता की दिशा में देश की यात्रा का शुरुआती बिंदु है. शाह ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नयी संसद राष्ट्र को समर्पित की. यह भवन न केवल वह स्थान है जहां लोगों की आकांक्षाएं फलीभूत होंगी, बल्कि यह अमृत काल के दौरान हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में भारत की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक भी है.'

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी द्वारा नए संसद भवन में स्थापित 'सेंगोल' (राजदंड) भारत की सांस्कृतिक विरासत को वर्तमान से जोड़ता है. उन्होंने कहा, 'यह हमारी समृद्ध संस्कृति में नीतिपरायणता के महत्व के बारे में भारत की भावी पीढ़ियों को याद दिलाता रहेगा.' शाह ने 'श्रम योगियों' (श्रमिकों) को भी बधाई दी, जिन्होंने रिकॉर्ड समय में नये संसद भवन के देश के सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन में सत्ता और न्याय के संतुलन के प्रतीक के रूप में सेंगोल स्थापित करके भारतीय परंपराओं को उचित सम्मान दिलाया है.

उन्होंने कहा, 'जब देश अमृत काल में विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, तब नए संसद भवन का उद्घाटन इस संकल्प का ठोस उदाहरण है.' विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नया संसद भवन अमृत काल, हमारी परंपराओं और उपलब्धियों का परिचायक है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन की स्मृतियां हमेशा सजोकर रखी जाएंगी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर नये संसद भवन को दिव्य, भव्य और आधुनिक की संज्ञा दी.

ये भी पढ़ें

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details