दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हर घर जल उत्सव में पीएम मोदी बोले, 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह पणजी में हर घर जल उत्सव कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

हर घर जल उत्सव
हर घर जल उत्सव

By

Published : Aug 19, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 1:11 PM IST

पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह पणजी में ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. गोवा में हो रहे हर घर जल उत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. सभी देशवासियों को दुनिया भर में फैले भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने कहा कि आज मैं सभी देशवासियों के साथ देश की तीन बड़ी उपलब्धियों को साझा करना चाहता हूं. भारत की इन उपलब्धियों के बारे में जानकर हर देशवासी को बहुत गर्व होगा. उन्होंने बताया कि अमृतकाल में भारत जिन विशाल लक्ष्यों पर काम कर रहा है, उससे जुड़े तीन अहम पड़ाव हमने आज पार किए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं. ये घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है. ये सबका प्रयास का एक बेहतरीन उदाहरण भी है. आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है. दादर नगर हवेली एवं दमन और दीव भी, हर घर जल सर्टिफाइड केंद्र शासित राज्य बन गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं गोवा की जनता, मुख्यमंत्री, स्थानीय स्वराज की संस्थाओं को हर किसी को शुभकामनाएं देता हूं.

पढ़ें: Changemakers जानिए कौन हैं राजेंद्र सिंह जिन्होंने 1000 गांवों की बदल दी तस्वीर

‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की तीसरी उपलब्धि स्वच्छ भारत अभियान से है. कुछ साल पहले सभी देशवासियों के प्रयासों से, देश खुले में शौच से मुक्त घोषित हुआ था. इसके बाद हमने संकल्प लिया कि गांवों को ODF प्लस बनाएंगे. इसको लेकर देश ने अहम माइलस्टोन हासिल किया. देश के एक लाख से अधिक गांव ODF प्लस हुए हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ 3 साल के भीतर जल जीवन मिशन के तहत 7 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के पानी की सुविधा से जोड़ा गया है. ये कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है. आज़ादी के 7 दशकों में देश के सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास ही पाइप से पानी की सुविधा उपलब्ध थी.

इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया था कि केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन इंस्टिट्यूट मेनेजेस ब्रागांजा में हुआ. अपने निर्धारित संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति उत्साही लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि यह गोवा के लिए और हर घर जल सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों के लिए एक विशेष दिन है. सीएमओ ने कहा कि गोवा ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप से शत-प्रतिशत जलापूर्ति करने वाला देश का पहला राज्य है. सीएमओ ने कहा कि राज्य लोक निर्माण विभाग गोवा में योजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है. सीएमओ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन सावंत और राज्य के लोक निर्माण मंत्री नीलेश काबराल की उपस्थिति में शेखावत करेंगे.

Last Updated : Aug 19, 2022, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details