श्रीनगर : कृषि विभाग द्वारा प्रगतिशील किसान पुरस्कार से सम्मानित श्रीनगर के ताकिनपुरा के खुर्शीद अहमद रेशी के जैविक खेती करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की है. इसीक्रम में अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जैविक खेती के बारे में उनसे बात की थी. प्रधानमंत्री ने खुर्शीद से बात करते हुए उनसे उनकी पिछली नौकरी की जानकारी लेने के साथ उन्हें बधाई भी दी कि उच्च शिक्षित होने के बावजूद उन्होंने जैविक खेती को प्राथमिकता दी.
इस संबंध में ईटीवी से बात करते हुए खुर्शीद अहमद रेशी ने बताया कि उन्होंने कश्मीर से पढ़ाई की और बाद में एक प्राइवेट स्कूल में टीचर के तौर पर काम करने लगे. लेकिन एक निजी स्कूल में पढ़ाने के समय उन्हें बहुत कम आमदनी होती थी, जिससे उनके लिए अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया था.