दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, बताया अविश्वसनीय अनुभव - फाइटर जेट तेजस

पीएम मोदी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु में एचएएल सुविधा का दौरा किया.PM Modi in Tejas fighter plane

PM Modi flew in Tejas fighter plane, visited HAL facility in Bengaluru
पीएम मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान में भरी उड़ान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 2:19 PM IST

बेंगलुरु:प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने शनिवार को वायु सेना के बाड़े में शामिल फाइटर जेट तेजस में उड़ान भरी. वायु सेना की ओर से बेंगलुरु में उनके इस उड़ान की विशेष व्यवस्था की गई. उनके इस साहसिक कदम से सभी गदगद हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की. यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली रहा.

पीएम मोदी उड़ान भरते हुए

यह हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी बढ़ा दिया और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की.' उड़ान भरने से पहले पीएम मोदी पायलट के ड्रेस में नजर आए. उड़ान भरने के दौरान उनके चेहरे पर खुशी देखी गई. उन्होंने तेजस में बैठे हुए हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया.

पीएम मोदी उड़ान भरने के लिए तैयार

पीएम मोदी स्वदेशी रक्षा उत्पादों पर जोर दे रहे हैं. वह लगातार रक्षा उपकरणों के स्वदेशी में निर्माण और इसके निर्यात को बढ़ावा देते रहे हैं. खबरों के अनुसार कई देशों ने तेजस खरीदने को लेकर रूचि दिखाई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का रक्षा निर्यात 15,920 करोड़़ रुपये के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

तेजस में बैठे पीएम मोदी

बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोमांचक उड़ान भरी थी. उन्होंने स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान के विकास में शामिल इंजीनियरों और अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया था. उन्होंने 2019 में बेंलगुरु स्थित एचएएल का दौरा किया था. इसमें उड़ान भर कर वह देश के पहले रक्षा मंत्री बने थे. उन्होंने करीब 30 मिनट तक उड़ान भरी थी.

उड़ान भरने के लिए जाते पीएम मोदी
Last Updated : Nov 25, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details