दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राज्यों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की - Union Minister Hardeep Singh Puri

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब सभी से उम्मीद समाप्त हो जाती है तब मोदी की गारंटी शुरू होती है. उक्त बातें उन्होंने पांच राज्यों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाने के समय कहीं. पढ़िए पूरी खबर... Prime Minister Narendra Modi,Viksit Bharat Sankalp Yatra,Union Minister Hardeep Singh Puri

Prime Minister Modi launches 'Vikas Bharat Sankalp Yatra' in five states
प्रधानमंत्री मोदी ने पांच राज्यों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' की शुरुआत की

By PTI

Published : Dec 16, 2023, 7:49 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब 'मोदी की गारंटी' शुरू होती है.' यह यात्रा अन्य राज्यों में पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से लागू आदर्श आचार संहिता के कारण इसकी शुरुआत में देरी हुई.

मोदी ने विभिन्न राज्यों के उन लाभार्थियों से बातचीत भी की जिन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है. प्रधानमंत्री ने एक लाभार्थी से बातचीत करते हुए कहा कि देश की आत्मनिर्भर महिलाएं न केवल अपना भरण-पोषण कर रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी वरदान बन रही हैं. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे प्रतिबद्ध और मेहनती लोगों के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब मोदी की गारंटी शुरू होती है.'

इससे पहले कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अब हर किसी का काम तेजी से होता है क्योंकि देश की जनता 'मोदीजी के लिए वीआईपी' बन गई है. वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान करने वाले मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से बातचीत की. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई.

इस कार्यक्रम में देशभर से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के हजारों लाभार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल हुए. विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य प्रमुख सरकारी योजनाओं को हर लाभार्थी तक पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें - PM मोदी का काशी दौरा: वंदे भारत और काशी-तमिल संगमम समेत 5 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, शेड्यूल जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details