दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, बोले- देवभूमि विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगी - Vande Bharat Express train

उत्तराखंड को आज एक नई एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगी.

Vande Bharat
वंदे भारत ट्रेन

By

Published : May 25, 2023, 11:13 AM IST

Updated : May 25, 2023, 1:01 PM IST

उत्तराखंड को मिली वंदे भारत ट्रेन

दिल्ली/देहरादून:उत्तराखंड के रेल इतिहास में गुरुवार को नया अध्याय जुड़ गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं. देहरादून में रेल मत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम धामी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के गवाह बने. इस ट्रेन से बहुत कम समय में दिल्ली से देहरादून और देहरादून से दिल्ली पहुंचा जा सकेगा.

सीएम धामी और अश्विनी वैष्णव ने किया ट्रेन का निरीक्षण: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण किया. दोनों ने एक्सप्रेस ट्रेन की खूबियों को करीब से जांच और परखा.

पीएम मोदी ने क्या कहा: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली से देहरादून के लिए चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को देवभूमि से जोड़ेगी. देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगी. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर साल रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड बना रही है. हरिद्वार में होने वाले कुंभ और अर्धकुंभ में दुनिया भर से लाखों लोग आते हैं.

दो से तीन साल में पूरी होगी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन: इसके साथ ही कांवड़ यात्रा में भी शत प्रतिशत रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का पीएम मोदी ने शुभारभ किया. पीएम मोदी ने कहा कि करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या प्रदेश के लिए ना सिर्फ उपहार है, बल्कि श्रद्धालुओं को संभालना एक बड़ी चुनौती भी है. लेकिन डबल इंजन की सरकार इसे संभालने का काम कर रही है. साथ ही प्रदेश में 9 रत्नों जैसे काम चल रहे. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वो तैयार होने से सफर और आसान हो जायेगा. रोपवे कनेक्टिविटी पर बड़े पैमाने पर काम चला रहा हैं. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना अगले दो से तीन साल में पूरी हो जायेगी. इस परियोजना के पूरा होने से अधिकांश लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा. राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश पर्यटन हब, वेडिंग डेस्टिनेशन हब, फिल्म शूटिंग हब के रूप में विकसित हो रहा है. इससे प्रदेश को बड़ा फायदा मिलेगा.

सीएम धामी ने क्या कहा: सीएम धामी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तराखंड को मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा किया. साथ ही सीएम ने कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली जाने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मात्र साढ़े 4 घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से एक विशेष लगाव है. यही वजह है कि वह एक अभिभावक के रूप में उत्तराखंड का ख्याल रखते रहे हैं. जो काम असंभव था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है. पीएम के नेतृत्व में उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार की जड़ों पर कड़ा प्रहार किया है.

वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर राज्यपाल, सीएम और केंद्रीय मंत्री

दिल्ली-देहरादून रूट पर दौड़ेंगी 7 ट्रेनें: वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के बाद 7 ट्रेनें देहरादून और दिल्ली रूट पर दौड़ेंगी. वंदे भारत एक्सप्रेस से बहुत कम समय में देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून की यात्रा पूरी होगी. इसके साथ ही ये पहली ऐसी ट्रेन होगी, जिसमें हवाई जहाज जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: ऑटोमेटिक गेट, AC कोच, ऑनबोर्ड Wi-Fi से लैस है वंदे भारत, जानें आज से शुरू हो रही 'एक्सप्रेस' की 'INSIDE' खासियत

28 मई से विधिवत दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस: वंदे भारत एक्सप्रेस 28 मई से विधिवत रूप से देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून रूट पर चलने चलेगी. अभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 8 कोच लगे हैं. इन 8 कोच में 570 यात्री यात्रा कर सकते हैं. आगे बुकिंग बढ़ने पर ट्रेन के डिब्बे भी बढ़ाए जा सकते हैं. दिल्ली से जब ये ट्रेन देहरादून के लिए चलेगी तो उस दौरान इसकी स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की औसत रफ्तार 63.41 किमी प्रति घंटा तय हुई है.

Last Updated : May 25, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details