दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

pm modi ferozepur visit : रैली रद्द होने पर BJP भड़की, कहा- पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम - pm ferozepur rally cancelled

प्रधानमंत्री मोदी के फिरोजपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (pm modi ferozepur visit Smriti Irani) ने कहा है कि आज पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे. जो लोग कांग्रेस पार्टी में मोदी से घृणा करते हैं वो आज प्रधानमंत्री को, उनकी सुरक्षा को कैसे भंग किया जाए, इसके लिए प्रयासरत थे. दिल्ली भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान ईरानी ने पंजाब की कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि जब सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क साधने की कोशिश की तो क्यों कोई संवाद नहीं किया गया? उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी आज पंजाब के दौरे पर थे. पीएम को फिरोजपुर में एक कार्यक्रम (pm ferozepur visit) में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करना था. इसके बाद पीएम रैली को संबोधित करने वाले थे.

Smriti Irani
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By

Published : Jan 5, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 10:05 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द (pm ferozepur rally cancelled) होने पर भाजपा आक्रामक है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना को 'साजिश' करार दिया और दावा किया कि कांग्रेस के 'खूनी इरादे' नाकाम रहे. ईरानी ने सवाल किया कि क्या जानबूझकर झूठ बोला गया? जिन लोगों ने PM की सुरक्षा को भंग किया, उन लोगों को PM की गाड़ी तक किसने और कैसे पहुंचाया ? उन्होंने कहा, 'हमने बार-बार कहा नफरत मोदी से कांग्रेस को है, हिसाब हिंदुस्तान से और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से ना कीजिए.' कई गंभीर सवाल उठाते हुए ईरानी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते को आश्वासन दिया था कि प्रधानमंत्री जिस मार्ग से जा रहे थे उसमें कोई भी गतिरोध नहीं है लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा में चूक हुई.

ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'मूवमेंट' की जानकारी साधारणतया आम आमदी को नहीं नहीं होती है. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि इस घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस के एक नेता ने 'जोश के उत्सव' का इजहार किया. उन्होंने कहा, 'किस बात का उत्सव है उनका... किस बात का जोश है... देश के प्रधानमंत्री को मौत की कगार पर ले गए थे.' उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री के पूरे काफिले को जब रोकने का प्रयास हुआ और करीब 20 मिनट तक जब उनकी सुरक्षा 'भंग' की गई तब किसने और कैसे प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री की गाड़ी तक पहुंचाया?

ईरानी ने इस बात पर भी गंभीर आपत्ति दर्ज की कि जब प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने पंजाब सरकार से उस समय संपर्क साधने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री के दफ्तर से किसी ने संवाद नहीं किया. उन्होंने सवाल किया, 'किस बात का इंतजार कर रही थी कांग्रेस की सरकार पंजाब में? शायद इसीलिए लौटते वक्त प्रधानमंत्री ने चन्नी जी (मुख्यमंत्री) के लिए संदेश दिया कि 'जिंदा लौट रहा हूं.'

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान

ईरानी ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी नागरिकों के आशीर्वाद और उनके वोट की ताकत से देश के प्रधानमंत्री बने हैं.

उन्होंने कहा, '...उन्हें ध्वस्त करना है तो चुनाव में करते. साजिश रचने की क्या जरूरत थी? जो लोग इस षड्यंत्र का हिस्सा हैं, उनसे कह दूं... मेरा विश्वास है कि न्याय निश्चित रूप से होगा. बैर मोदी से है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री का बाल बांका करने की इस साजिश को देश समर्थन नहीं देगा.'

पंजाब सरकार का बयान

पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा में उल्लंघन पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मुझे खेद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज फिरोजपुर जिले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा. हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं. चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ, ऐसी कोई सोच भी नहीं थी.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में जो चूक हुई है उसकी ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार को लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में पीएम की सुरक्षा में चूक से यह प्रतीत होता है कि पंजाब में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

राजनीतिक लाभ के लिए पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ ?

केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जिस तरह से सेंध लगाई गई, उन्हें लगभग 20-25 मिनट तक बिना सुरक्षा कवच के उस रास्ते में रुके रहना पड़ा ये पंजाब सरकार की विफलता है. प्रधानमंत्री किस मार्ग से गुजरेंगे उसकी जानकारी लीक की गई है.

शेखावत ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं को राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा अवसर प्रदान किया गया जिससे वो मार्ग में व्यवधान पैदा कर सके. ये बिना पुलिस प्रशासन और सरकार के मिलीभगत के संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कुछ कनिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड करने से मामला नहीं सुलझेगा.

पीएम की सुरक्षा में चूक माफी के काबिल नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पंजाब के अंदर जो हुआ है, पंजाब के अंदर व्याप्त अराजकता और दुर्वव्यवस्था का एक जीता जागता उदाहरण है. कांग्रेस शासित पंजाब की सरकार को देश की जनता से इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिये. कांग्रेस सदैव से इस देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं की अवमानना करती रही है. इसका उदाहण एक बार फिर देश ने देखा है.'

उन्होंने कहा, 'हमारे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ जिस प्रकार की गंभीर चूक पंजाब में हुयी है वह अक्षम्य है. यह देश इस प्रकार की किसी भी साजिश को सफल नही होने देगा.'

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'कांग्रेस को और पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. देश के संवैधानिक प्रमुख के रूप में देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ किए गये खिलवाड़ के लिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये क्योंकि यह सीधे सीधे देश की संवैधानिक संस्थाओं की अवमानना है और मुझे लगता है देश कभी भी इस प्रकार की कांग्रेस की शरारतपूर्ण साजिशों को सफल नही होने देगा.'

पीएम के कार्यक्रम रद्द होने से जुड़ी अन्य खबरें-

ईरानी के साथ संवाददाता सम्मेलन में मौजूद भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज एक ऐसी घटना हुई है जो कि भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा, 'आतंकवाद के गंभीर दौर में, आतंकवाद से गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में भी कभी इस प्रकार की सुरक्षा की चूक नहीं हुई या यूं कहें सुरक्षा के साथ ऐसा मजाक नहीं हुआ, जैसा आज प्रधानमंत्री के साथ हुआ.'

उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा, 'हम सभी जानते हैं कि चाहे राष्ट्र का विकास हो, राष्ट्र का हित हो या राष्ट्रीय सुरक्षा... सभी को अपनी निजी राजनीति की तराजू पर तौलते-तौलते आज वह इस सीमा तक आ गए कि मोदी के प्रति ईर्ष्या, वैमनस्य और घृणा... सरकार के रूप में अपना संवैधानिक दायित्व, राजनीतिक दल की मर्यादा और मानव जीवन का मूल्य... तीनों को तार-तार कर दिया.' उन्होंने कहा कि पंजाब की गरिमा को भी आज पूर्णत: धूल धूसरित कर दिया गया.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने (BJP leader Manjinder Singh Sirsa targeted Congress) कहा कि क्या देश के प्रधानमंत्री किसी पार्टी के प्रधानमंत्री होते हैं. सिरसा ने सिख कौम के साथ-साथ किसान भाइयों से निवेदन किया कि पूरे घटनाक्रम पर सोचें कि हमें किस तरह साजिश के तहत ले जाया जा रहा है.

मनजिंदर सिरसा का बयान

उन्होंने कहा कि आज जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है, उसे कांग्रेस ने कराया है. उन्होंने कहा कि जानबूझकर लोगों को सड़कों पर लाया गया ताकि नुकसान पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने स्थिति को पहले भांप लिया. सिरसा ने कहा कि कांग्रेस आज से नहीं बल्कि 80 के दशक से सिख कौम को बदनाम करने की साजिश रच रही है. सिरसा का कहना है कि कांग्रेस ने पहले हमें आपस में लड़ाया और फिर उसका फायदा उठाकर पूरी दुनिया के अंदर हमें आतंकवादी साबित कर मारने का काम किया. पाकिस्तान और आईएसआई चाहता है कि हम आपस में लड़ते रहे.

आईएसआई से मिलती है कांग्रेस की सोच ?

सिरसा ने कहा कि वह इस बात से बेहद चिंतित हैं कि जो पाकिस्तान और आईएसआई चाहता है, वहीं पंजाब की सरकार और देश की कांग्रेस पार्टी चाह रही है. सिरसा ने पंजाब के लोगों से कहा कि कांग्रेस सत्ता (Congress government in Punjab) के लालच में एक बार फिर से 80 के दशक की तरह हमें आपस में लड़ा कर मारना चाहती है, इसलिए वह सावधान रहें.

यह खबरें भी पढ़ें-

दरअसल, पीएम मोदी के सड़क मार्ग से जाते समय उस समय 'सुरक्षा में गंभीर चूक' हुई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके आगे के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था. इसके चलते, प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे और बाद में उनके काफिले को वापस लौटना पड़ा.

इस घटना पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस चूक के लिए एक रिपोर्ट मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार रहे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को कहा है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Jan 5, 2022, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details