दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Independence Day 2022 की पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई - पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस 2022 की बधाई दी.

Independence Day 2022
Independence Day 2022

By

Published : Aug 15, 2022, 6:55 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस 2022 की बधाई दी. पीएम मोदी आज लाल किले से देश को नौवीं बार संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मे इस मौके पर देश को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि देशवासियों को स्वतंत्रतादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद! स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुनिया भर के नेताओं के बधाई संदेश आ रहे हैं. इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय-अमेरिकियों सहित दुनिया भर के लोग भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश के नाम संबोधन, भारत ने दुनिया को लोकतंत्र की वास्तविक क्षमता का पता लगाने में मदद की

बाइडेन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपनी लोकतांत्रिक यात्रा का सम्मान करने के लिए भारत के लोगों के साथ शामिल है, जो महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के स्थायी संदेश द्वारा निर्देशित है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने विस्तृत संदेश में कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका अपरिहार्य भागीदार हैं, और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी कानून के शासन और मानव स्वतंत्रता और गरिमा को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है. बाइडेन ने यह भी कहा कि उनके देश के भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने संयुक्त राज्य अमेरिका को एक अधिक नवीन, समावेशी और मजबूत राष्ट्र बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details