दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंडोनेशिया विमान हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया

इंडोनेशिया विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,' इंडोनेशिया में दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में भारत, इंडोनेशिया के साथ खड़ा है.'

pm modi
पीएम मोदी

By

Published : Jan 10, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 3:52 PM IST

जकार्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया विमान हादसे पर रविवार को दुख जताया और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि इंडोनेशिया में दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में भारत, इंडोनेशिया के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया विमान हादसा: मानव अवशेष और मलबा मिला

उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में विमान बोइंग 737-500 शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान का मलबा आज जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में मिला. विमान में 62 यात्री सवार थे.

गौरतलब है कि शनिवार दोपहर विमान का संपर्क टूटने के बाद नौसेना के पोतों को सोनार संकेत मिले जिसके बाद श्रीविजय एयरलाइंस के विमान को तलाश करने में कामयाबी मिली.

Last Updated : Jan 10, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details