नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि उन्हें इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस कठिन समय में पूरी एकजुटता के साथ इजरायल के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाते हुए इस हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की है.
इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में हुए आतंकी हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट किया इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'
वहीं, इजराइल पर गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर हमले के बाद भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने शनिवार को कहा कि 'हालात ठीक नहीं हैं', लेकिन इजरायल की जीत होगी. एक्स पर एक पोस्ट में, गिलोन ने कहा, 'यहूदी छुट्टियों के दौरान इजरायल पर गाजा से हमला हो रहा है- राकेट से और जमीनी घुसपैठ दोनों से.'
उन्होंने कहा, 'स्थिति नार्मल नहीं है लेकिन इज़राइल की जीत होगी.' उनकी टिप्पणी शनिवार को गाजा पट्टी से इज़राइल की ओर सैकड़ों रॉकेट दागे जाने के बाद आई, जिसके दौरान दक्षिणी इज़राइल में सायरन बजने लगे, जिसे राजधानी तेल अवीव में भी सुना गया.