कोलकाता :पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का कहना है कि उन्हें पीएम मोदी ने फोन कर राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रोष प्रकट किया.
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन किया. इस दौरान उन्होंने बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर अपनी गंभीर पीड़ा और चिंता व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि राज्य में हिंसा बर्बरता, आगजनी, लूट और हत्याएं बेरोकटोक जारी हैं. इस पर मैं गंभीर चिंताओं को साझा करता हूं. उन्होंने कहा कि चिंताओं को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.
इस दौरान धनखड़ ने कहा कि राज्य व्यापक हिंसा के गम में था कि कथित तौर पर झड़पों में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और दुकानों को लूट लिया गया. में विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाओं ने सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगने के लिए प्रेरित किया.