दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में कार-ट्रक की भीषण टक्कर, नौ की मौत, पीएम ने जताया दुख - road accident in anantapuramu

अनंतपुरम जिले के बुडागवी गांव में हुई भयानक सड़क दुर्घटना में नौ लोग अपनी जान गवा बैठे. पुलिस ने बताया है कि मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.

आंध्र प्रदेश में कार-ट्रक की भीषण टक्कर
आंध्र प्रदेश में कार-ट्रक की भीषण टक्कर

By

Published : Feb 7, 2022, 12:03 PM IST

नई दिल्ली:आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिले के बुडागवी गांव में एक कार और लारी के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क दुर्घटना अनंतपुरमू-बेल्लारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटलापल्ली इलाके में हुई. मरने वाले लोगों में 6 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है.

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

इस सड़क हादसे पर पीएमओ की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनंतपुर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से आहत हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से दो-दो लाख मृतक के परिजनों को दिए जाने की घोषणा की है.

कब हुई सड़क दुर्घटना

अनंतपुरम जिले के बुडागवी गांव में हुई भयानक सड़क दुर्घटना में नौ लोग अपनी जान गवा बैठे. पुलिस ने बताया है कि मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. सड़क दुर्घटना में मारे गए सभी लोग रिश्तेदार थे, जो SUV कार में सवार होकर रविवार को कर्नाटक के बेल्लारी से अपने पैतृक गांव उरवाकोंडा लौट रहे थे. सामने आते काल से बेखबर कार में सवार लोगों के सामने अचानक एक तेज रफ्तार वाली लॉरी टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि लॉरी सीधे एसयूवी कार में घुस गई.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details