नई दिल्ली:आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिले के बुडागवी गांव में एक कार और लारी के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क दुर्घटना अनंतपुरमू-बेल्लारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटलापल्ली इलाके में हुई. मरने वाले लोगों में 6 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है.
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
इस सड़क हादसे पर पीएमओ की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनंतपुर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से आहत हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से दो-दो लाख मृतक के परिजनों को दिए जाने की घोषणा की है.