दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi Greece visit: पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के बाद एथेंस पहुंचे

पीएम मोदी ग्रीस के अपने समकक्ष क्रियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर आज एथेंस पहुंचे. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

PM Modi emplanes for Greece after conclusion of BRICS Summit
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन के बाद पीएम मोदी ग्रीस के लिए हुए रवाना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:54 AM IST

जोहान्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर एथेंस पहुंचे. इससे पहले वह बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा का समापन करते हुए इसे बेहद सार्थक बताया और वहां से यूनान रवाना हो गए.

पीएम मोदी के ग्रीस दौरे पर एथेंस में एक भारतीय समुदाय के सदस्य ने कहा, 'भारतीय समुदाय पीएम मोदी के स्वागत के लिए यहां इकट्ठा हुआ है. व्यापार और प्रवासियों के मुद्दों पर पीएम मोदी और ग्रीस के पीएम के बीच चर्चा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.'

ताजा जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर पहले पीएम मोदी एथेंस पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. मोदी कोविड-19 महामारी के कारण लगातार तीन साल तक वर्चुअल माध्यम से हुई बैठकों के बाद ब्रिक्स नेताओं के पहले आमने-सामने के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका की सार्थक यात्रा पूरी की जिसने ब्रिक्स के सफर में एक नया अध्याय शुरू किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'दक्षिण अफ्रीका की मेरी यात्रा बहुत सार्थक रही. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सार्थक और ऐतिहासिक रहा.

ये भी पढ़ें- चंद्रयान-3 की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई देने पीएम मोदी 26 अगस्त को जाएंगे इसरो

हमने इस मंच पर नए देशों का स्वागत किया. हम वैश्विक हित के लिए एक साथ मिलकर काम करते रहेंगे. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, लोगों तथा सरकार का उनके आतिथ्य सत्कार के लिए आभार.' मोदी यूनान के अपने समकक्ष क्रियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर शुक्रवार को एथेंस पहुचे.

मोदी की एथेंस यात्रा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि सितंबर 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यूनान यात्रा के बाद से भारत के प्रधानमंत्री के स्तर पर यह पहली यात्रा होगी. बता दें कि जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. यहां के प्रवासी भारतीयों में उनकी यात्रा को लेकर उत्साह देखा गया.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details