जोहान्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर एथेंस पहुंचे. इससे पहले वह बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा का समापन करते हुए इसे बेहद सार्थक बताया और वहां से यूनान रवाना हो गए.
पीएम मोदी के ग्रीस दौरे पर एथेंस में एक भारतीय समुदाय के सदस्य ने कहा, 'भारतीय समुदाय पीएम मोदी के स्वागत के लिए यहां इकट्ठा हुआ है. व्यापार और प्रवासियों के मुद्दों पर पीएम मोदी और ग्रीस के पीएम के बीच चर्चा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.'
ताजा जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर पहले पीएम मोदी एथेंस पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. मोदी कोविड-19 महामारी के कारण लगातार तीन साल तक वर्चुअल माध्यम से हुई बैठकों के बाद ब्रिक्स नेताओं के पहले आमने-सामने के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका की सार्थक यात्रा पूरी की जिसने ब्रिक्स के सफर में एक नया अध्याय शुरू किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'दक्षिण अफ्रीका की मेरी यात्रा बहुत सार्थक रही. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सार्थक और ऐतिहासिक रहा.