नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त अभ्यर्थियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेले के तहत अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है उससे हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं. आपने देखा होगा कुछ ही दिन पहले गुजरात के धोगडो गांव को यूनाइटेड नेशन ने बेस्ट टूरिज्म विलेज के लिए सम्मानित किया है. इससे पहले कर्नाटक के होयशला मंदिरों और पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन को वर्ल्ड हेरिटेज साइट की पहचान मिली. इससे यहां पर्यटन की संभावना और अर्थव्यवस्था के विस्तार की संभावना बढ़ गई है. पर्यटन बढ़ने का सीधा मतलब है कि वहां रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे. इसका फायदा यहां के लोगों को होगा.
रोजगार मेले की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी. केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. आज, 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई. दिवाली में अभी कुछ ही दिन शेष रह गए हैं लेकिन 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र पाने वालों के परिवारों के लिए यह अवसर दिवाली से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Maharashtra Visit : प्रधानमंत्री मोदी का शरद पवार पर तंज, कहा- कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति की
पीएम रोजगार मेला के तहत केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्रशासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं. डाक, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा. साक्षरता विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित अन्य विभागों के लिए नियुक्ति की जाती है. रोजगार मेला प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.