नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों की बैठक की है. बैठक में उन्हाेंने इन चाराें राज्याें में काेराेना के ताजा हालात चर्चा की.
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ राज्य में COVID-19 के ताजा हालात पर विस्तृत चर्चा की. चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पीएम से कहा कि राज्य में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि जिन इलाकों में मामले अब भी बढ़ रहे हैं, वहां अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी गई हैं. उन्होंने पीएम से राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया.
बता दें कि पीएम मोदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्रियों से नियमित बात कर रहे हैं.